जमशेदपुरः टेल्को थाना अंतर्गत श्रीराम खटाल (मनीफीट बाजार) के पास रहने वाले संजय यादव की पत्नी सुनीता यादव (26 वर्ष) की गला दबा कर हत्या कर दी गयी.
सुनीता आरा (बिहार) के पीरो थाना अंतर्गत पंचरुखिया की मुखिया थी. घटना बुधवार रात 12 बजे की है. कमरे से बदबू आने के बाद गुरुवार की रात लोगों को घटना की जानकारी मिली. सूचना पाते ही सिटी एसपी कार्तिक एस तथा डीएसपी पहुंचे. उन्होंने मामले की छानबीन की. सुनीता का चेहरा काला पड़ चुका था. मुंह व नाक से खून निकल रहा था. संजय फरार है. सुनीता की दो वर्षीय बच्ची को पुलिस अपने साथ ले गयी है. पुलिस उससे सही जानकारी हासिल करने में जुटी है.
संजय की दूसरी पत्नी गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या के आरोप में संजय यादव की दूसरी पत्नी मीरा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हत्या में संजय की संलिप्तता की जांच कर रही है. साथ ही संजय की तलाश कर रही है. दूसरी तरफ सूचना के बाद संजय के बड़े भाई सभा यादव औरंगाबाद से शहर के लिए रवाना हो गये हैं.
सुनीता की चचेरी बहन से कर ली थी शादी
संजय जमीन व भैंस की खरीद -बिक्री का काम करता है. तीन साल पहले उसकी सुनीता के साथ शादी हुई थी. एक बच्ची भी है. वह सुनीता के साथ मनीफीट में घर बना कर रह रहा था. एक साल पहले उसने सुनीता की चचेरी बहन मीरा से शादी कर ली थी. दोनों पहले तल्ला में अलग-अलग कमरे में रहती थी. रात में सुनी थी चिल्लाने की आवाजत्र किरायेदारों के मुताबिक वे लोग रात में पानी भरने के लिए सरकारी नल पर जाते हैं. रात 12 बजे सुनीता के चिल्लाने की आवाज सुनायी दी. इसके बाद सभी किरायेदार ऊपर गये और कारण जानने का प्रयास किया. इस बीच मीरा ने सभी को फटकार कर भगा दिया. कुछ देर के बाद मीरा ने घर के पीछे के ग्रील से किसी व्यक्ति को बाहर निकाला.