जमशेदपुरः यूं तो करने के लिए बहुत कुछ था पर भीड़ में खुद की अलग पहचान बनाने की तमन्ना ने हबीब को बॉलीवुड में चमकाया. जुगसलाई निवासी मो.
हबीब के पिता शेख हबीब पेशे से टेलर हैं. मध्यवर्गीय परिवार का यह बेटा इन दिनों सब टीवी में प्रसारित ह्यआरके लक्ष्मण की दुनियाह्ण में हवलदार कामदेव , कलर्स के हवन में संजय , स्टार प्लस की प्रतिज्ञा सीरियल में भ्रष्टाचारी इंस्पेक्टर, सोनी के सीआइडी में मिश्रा जी, सहारा वन के नियति में अधिवक्ता जैसे किरादारों को निभा रहे हैं. छोटे पर्दें के साथ-साथ हबीब ने बड़े पर्दे में भी कला की छाप छोड़ी है. रवीना टंडन व मनोज बाजपेयी के संग हबीब ने फिल्म ह्यजागो ह्ण में काम किया है. जिसमें उसने चंदू प्रसाद (विलेन) का रोल निभाया है. साथ ही हबीब अन्य तीन फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. हबीब ने अपनी कैरियर की शुरुआत एक रंगकर्मी के रूप में की. जुगसलाई के मारवाड़ी उवि में +2 की पढ़ाई के दौरान लाइब्रेरी जाने के बहाने वह नाटक का प्रैक्टिस करने लगा. 3 साल तक पिता को पता नहीं चला. पता लगने पर हबीब से नौकरी की बात की ताकि वह परिवार का भरण पोषण कर सके. पर पिता को विश्वास दिला कर वह मुंबई गया और मुंबई थियेटर ग्रुप के साथ काम करने लगा.एक दिन ऑडिशन के दौरान निदेशक मेहुल कुमार की नजर हबीब पर पड़ी.जागो में काम करने का मौका मिला.
जो मन कहे, वहीं करें : मो. हबीब
मो. हबीब ने अपने मन व इच्छा से अपने कैरियर को चुना और उसे पाने के लिए लगातार कोशिश व मेहनत की. शहर के यूथ को भी हबीब यही सलाह देते हैं. हबीब ने कहा कि यूथ के लिए बेहतर कैरियर वहीं जहां वह जाना चाहता है. पारिवारिक दबाव से कई बार मुकाम तो हासिल हो जाता है पर खुशी नहीं होती. हबीब ने बताया कि कैरियर को पाने में उनके परिवार का साथ व सहयोग हर कदम में उन्हें मिला.