जिले के मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियुक्तिवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले के मध्य विद्यालयों (कक्षा छठी से आठवीं) में शिक्षक नियुक्ति के लिए जिले का रोस्टर क्लीयर हो गया है. रोस्टर के अनुसार जिले के मध्य विद्यालयों में कुल 256 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसमें भाषा (लैंग्वेज) के 128, बीएससी ट्रेंड के 79 व बीएड ट्रेंड के 49 पदों पर नियुक्ति होगी. इन पदों को रोस्टर के अनुसार अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. भाषा के 128 में से 124 पद सामान्य व 4 पद उर्दू शिक्षकों के हैं. इनके अलावा एससी, एसटी, एमबीसी व बीसी आदि की सीटें भी तय कर ली गयी हैं. नियुक्ति की विज्ञप्ति प्रकाशन के लिए विभाग को रोस्टर व पद प्रेषित कर दिया गया है.किसके कितने पदभाषा (सामान्य)पद : 124अनुसूचित जाति : 05अनुसूचित जनजाति : 35अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 12पिछड़ा वर्ग : 10अनारक्षित : 62भाषा (उर्दू)पद : 04अनुसूचित जनजाति : 01अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 01अनारक्षित : 02————————विज्ञान (स्नातक ट्रेंड)पद : 79अनुसूचित जाति : 03अनुसूचित जनजाति : 22अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 07पिछड़ा वर्ग : 07अनारक्षित : 40——————————कला (स्नातक ट्रेंड)पद : 49अनुसूचित जाति : 02अनुसूचित जनजाति : 14अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 04पिछड़ा वर्ग : 04अनारक्षित : 25—————————–वर्टिकल व हॉरिजेंटल आरक्षणमहिला : 50 प्रतिशतविकलांग : 03 प्रतिशतखेल : 02 प्रतिशत
Advertisement
रोस्टर क्लीयर, 256 पदों पर होगी नियुक्ति
जिले के मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियुक्तिवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले के मध्य विद्यालयों (कक्षा छठी से आठवीं) में शिक्षक नियुक्ति के लिए जिले का रोस्टर क्लीयर हो गया है. रोस्टर के अनुसार जिले के मध्य विद्यालयों में कुल 256 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसमें भाषा (लैंग्वेज) के 128, बीएससी ट्रेंड के 79 व बीएड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement