जमशेदपुर: लाफार्ज कर्मचारियों का बोनस समझौता व ग्रेड रिवीजन समझौता अगले सप्ताह एक साथ किया जायेगा. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बोनस के साथ ही ग्रेड रिवीजन समझौता करवाने पर प्रबंधन और यूनियन की अलग-अलग रणनीति काम कर रही है.
प्रबंधन दोनों समझौता एक साथ करने के पक्ष में है जबकि यूनियन चाह रही है कि ग्रेड में कर्मचारी पुत्रों के नियोजन पर कोई फैसला नहीं हो जाता तब तक ग्रेड समझौता नहीं किया जाये. प्रबंधन की ओर से यह भी आश्वासन दिया जा रहा है कि छह माह के भीतर इस मसले को सुलझा लिया जायेगा पर यूनियन अपने मांग पर अड़ी हुई है.
यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय अपने पदाधिकारियों के साथ इस पर वार्ता कर चुके हैं वहीं लाफार्ज के वरीय पदाधिकारी ने भी यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता की थी. वर्तमान में प्रबंधन की ओर से 3450 रुपये की बढ़ोतरी व यूनियन की ओर से 6500 रुपये की बढ़ोतरी पर गाड़ी रुकी हुई है.