जमशेदपुर. झारखंड स्टील ठेका मजदूर संघ ने ठेका मजदूरों के मसले पर सोमवार को मीटिंग की, लेकिन इसमें कोई नतीजा नहीं निकल सका. संघ ने सोमवार को टाटा स्टील के एमडी के आवास का घेराव करने की घोषणा की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. बाद में बैठक कर टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. झारखंड स्टील ठेका मजदूर संघ की ओर से एसोसिएशन ऑफ आदिवासी सोसाइटीज, एसजी पटेल व आदिवासी वेलफेयर सोसाइटीज में 1981 से 1990 तक कार्यरत स्थायीकरण से वंचित लोगों के स्थायी नियोजन व अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाना प्रस्तावित था. संघ की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रबंध निदेशक के बाहर रहने की सूचना के कारण जेनरल ऑफिस गेट से प्रबंध निदेशक के घर तक पदयात्रा व मिलकर ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. संघ ने कहा है कि टाटा स्टील के आला अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता जारी है. प्रबंध निदेशक के जमशेदपुर में रहने पर उनसे मिलकर मांग पत्र सौंपा जायेगा. बैठक में रामधारी गौड़, रमानाथ हांसदा, सोहन मुंडा, कार्तिक दास समेत अन्य शामिल थे. संघ के कार्यक्रम की सूचना के आधार पर जिला पुलिस व टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मियों द्वारा जेनरल ऑफिस गेट से प्रबंध निदेशक के आवास तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी.
Advertisement
एमडी आवास का नहीं हो सका घेराव (ऋषि का-4)
जमशेदपुर. झारखंड स्टील ठेका मजदूर संघ ने ठेका मजदूरों के मसले पर सोमवार को मीटिंग की, लेकिन इसमें कोई नतीजा नहीं निकल सका. संघ ने सोमवार को टाटा स्टील के एमडी के आवास का घेराव करने की घोषणा की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. बाद में बैठक कर टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement