30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स व कमिंस के उत्पादन में बढ़ोतरी

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस में उत्पादन बढ़ाया गया है. बाजार में वाहनों की मांग बढ़ने से कंपनियों ने अपना उत्पादन बढ़ाया है. टाटा मोटर्स करीब दो वर्ष तक मंदी की चपेट में रही. इस महीने टाटा मोटर्स में करीब 7100 वाहनों का उत्पादन किया गया, वहीं अप्रैल में यह आंकड़ा करीब 6400 था. […]

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस में उत्पादन बढ़ाया गया है. बाजार में वाहनों की मांग बढ़ने से कंपनियों ने अपना उत्पादन बढ़ाया है. टाटा मोटर्स करीब दो वर्ष तक मंदी की चपेट में रही. इस महीने टाटा मोटर्स में करीब 7100 वाहनों का उत्पादन किया गया, वहीं अप्रैल में यह आंकड़ा करीब 6400 था.
टाटा मोटर्स में वाहन उत्पादन का लक्ष्य करीब 7400 रखा गया था पर गरमी व मैटेरियल की कमी से यह आंकड़ा 7100 तक पहुंचा. वित्तीय वर्ष 2014-2015 के अप्रैल-मई माह में टाटा मोटर्स में वाहनों का उत्पादन करीब 3500-4000 हुआ था. उस दौरान अस्थायी कर्मचारियों व ठेका मजदूरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. वहीं स्थायी कर्मचारियों को भी ब्लॉक क्लोजर का सामना करना पड़ा. टाटा मोटर्स की अनुषंगी इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों पर भी इसका विपरीत असर पड़ा था. बाजार में मंदी धीरे-धीरे समाप्त हुई और वाहनों की मांग बतायी गयी, जिससे धीरे-धीरे कंपनी ने उत्पादन लक्ष्य बढ़ाना प्रारंभ किया. वाहनों का उत्पादन लक्ष्य अब 7500-8000 तक पहुंचने वाला है, हालांकि बरसात में बाजार में थोड़ी मंदी आती है, जिसका असर दिखेगा.
टाटा कमिंस में 6250 इंजन का उत्पादन
टाटा कमिंस में मई में करीब 6250 इंजन का उत्पादन किया गया. अप्रैल में 5600 इंजन का उत्पादन किया गया था. वहीं कंपनी की पुणो इकाई में मई में करीब 6600 इंजन उत्पादन की सूचना है और अप्रैल में 5700 इंजन का उत्पादन किया गया था. पिछले वर्ष अप्रैल-मई में टाटा कमिंस की जमशेदपुर इकाई में करीब 3200-3500 इंजन का उत्पादन किया गया था.
रविवार को भी हुआ काम
टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस में रविवार को साप्ताहिक अवकाश की जगह उत्पादन कार्य किया गया. मई का अंतिम दिन रविवार होने के कारण अवकाश न देकर कार्य दिवस रखा गया, जिससे उत्पादन लक्ष्य को पूरा किया जा सके. रविवार के साप्ताहिक अवकाश की जगह सोमवार को अवकाश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें