Advertisement
राउरकेला-जम्मूतवी मुरी एक्सप्रेस के 10 कोच बेपटरी
जमशेदपुर: राउरकेला से जम्मूतवी जा रही मुरी एक्सप्रेस के 10 कोच उत्तरप्रदेश के कौशांबी में सिराथू और अटरसराय स्टेशन के बीच सोमवार दोपहर 1.40 बजे पटरी से उतर गये. घटना में पांच लोगों की मौत व करीब 200 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में राज्य के कई यात्री भी हैं. ट्रेन में […]
जमशेदपुर: राउरकेला से जम्मूतवी जा रही मुरी एक्सप्रेस के 10 कोच उत्तरप्रदेश के कौशांबी में सिराथू और अटरसराय स्टेशन के बीच सोमवार दोपहर 1.40 बजे पटरी से उतर गये. घटना में पांच लोगों की मौत व करीब 200 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में राज्य के कई यात्री भी हैं. ट्रेन में यात्र कर रहे राज्य व जमशेदपुर के कुछ यात्रियों से प्रभात खबर ने फोन से बातचीत कर जानकारी ली.
एक बार लगा नहीं बचूंगा : सरबजीत सिंह
मुरी एक्सप्रेस के बी-2 (थर्ड एसी) में अपनी पत्नी हरजीत कौर के साथ यात्र कर रहे जमशेदपुर इस्ट प्लांट बस्ती सरबजीत सिंह ने बताया कि अचानक जोरदार आवाज के साथ 11 कोच बेपटरी हे गये. एक मिनट के लिए लगा कि सबकुछ खत्म हो जायेगा. यात्री अपनी-अपनी सीट से गिरने लगे. चारों तरफ सिर्फ चीख सुनायी पड़ रही थी. कई यात्रियों को अधिक चोट आयी हैं, वहीं कुछ यात्रियों को मामूली चोट भी है. इसके बाद हमें पता चला कि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. इसके बाद कुछ यात्रियों ने आपातकालीन खिड़की का कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला. इसके बाद हमने राहत की सांस ली. बी2 कोच में बर्थ नंबर 25 पर यात्र रहे श्री सिंह ने बताया कि ट्रेन जैसे बेटरी हुई. पहले तो कुछ पता नहीं चला था. एक बार तो लगा कि भूकंप आ गया हो. सरबजीत सिंह टाटानगर से जालंधर जा रहे थे.
घटना से पूर्व फुल स्पीड में थी ट्रेन
यात्री सरबजीत सिंह ने बताया कि ट्रेन लगभग तीन घंटे लेट थी. इलाहाबाद-कानपुर रेल खंड के इलाहाबाद से 50 किलोमीटर आगे फुल स्पीड में (लगभग 80 किमी प्रति घंटा) में चल रही थी. घटना में दो कोच एक-दूसरे पर चढ़ गये.
राउरकेला सेक्शन के ए-1, बी-1 कोच में अधिक नुकसान
एसी कोच के अटेंडर नारायण रविदास ने प्रभात खबर को बताया कि राउरकेला सेक्शन के कोच में सेकेंड एसी के ए-1 कोच, थर्ड एसी बी-1 कोच में ज्यादा नुकसान हुआ है. टाटानगर सेक्शन के कोच बी-2 कोच में यात्रियों का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.
टाटा स्टेशन पर खुला हेल्पलाइन नंबर
घटना के आधा घंटे में टाटानगर स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर खोला गया. इसमें 06571072 और 0657-2290324, 2290382 पर कॉल कर प्रभारी स्टेशन प्रबंधक ओपी शर्मा, डिप्टी कॉमर्शियल मलय मल्लिक से लोग जानकारी लेने लगे.
भगवान का शुक्र है बच गया : चंद्रशेखर मुखर्जी
ट्रेन के बी-2 कोच में बेरमो से यात्र कर रहे बोकारो निवासी चंद्रशेखर मुखर्जी दुर्घटना में बाल-बाल बच गये. ट्रेन बेपटरी होते ही वह बर्थ से नीचे गिर गये. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने बताया कि भगवान का लाख-लाख शुक्र है, वे बच गये. उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी. जोरदार आवाज के साथ एक-एक कर कोच बेपटरी हो गये. ट्रेन झटके लेकर चलने लगी. कोच के बाहर देखा, तो ट्रेन खेत में पहुंच गयी थी. इसके बाद पता चला कि ट्रेन दुर्घटना हुई है.
टाटानगर से कोई हताहत नहीं : प्रभारी प्रबंधक
टाटा स्टेशन के प्रभारी प्रबंधक ओपी शर्मा ने बताया कि घटना में टाटानगर के यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement