22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट मेरीज, बिष्टुपुर

साइंस हर्षित सिंह- 96.6 %टॉपर्स टॉक-आदित्यपुर-1 रोड नंबर 5 निवासी हर्षित सिंह के पिता संजय सिंह टाटा स्टील टाउन डिवीजन में एस्टेट डिपार्टमेंट हैं. मां मधुलिका सिंह हाउस वाइफ हैं. हर्षित आगे कंप्यूटर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहता है.प्रिंसिपल टॉक- रिजल्ट संतोषजनक है. आने वाले वर्षों में और बेहतर करने की कोशिश होगी. […]

साइंस हर्षित सिंह- 96.6 %टॉपर्स टॉक-आदित्यपुर-1 रोड नंबर 5 निवासी हर्षित सिंह के पिता संजय सिंह टाटा स्टील टाउन डिवीजन में एस्टेट डिपार्टमेंट हैं. मां मधुलिका सिंह हाउस वाइफ हैं. हर्षित आगे कंप्यूटर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहता है.प्रिंसिपल टॉक- रिजल्ट संतोषजनक है. आने वाले वर्षों में और बेहतर करने की कोशिश होगी. इसके लिए हम हर स्तर पर प्रयास करेंगे -फादर डेविडतनीषा स्वायं-94.5 %जागृति मिश्रा-94.2 %बायो साइंसअनन्या-93.6 %टॉपर्स टॉक-ओल्ड हाउसिंग सोसाइटी, आदित्यपुर निवासी अनन्या के पिता अविनाश सिंह बिजनेस मैन हैं तथा मां किरण सिंह हाउस वाइफ हैं.अनन्या का सपना डॉक्टर बन कर समाज सेवा करने का है.वर्षा ठाकुर92.4 %पूजा कुमारी89 %कॉमर्सछल्ला शारदा88.6 %(7870218289, 2249407)टॉपर्स टॉक : के रोड, बिष्टुपुर निवासी छल्ला शारदा के पिता सीवीएनजे राव टाटा स्टील के कर्मचारी हैं. मां छल्ला पार्वती हाउस वाइफ हैं. छल्ला शारदा आगे चलकर एमबीए करना चाहती है. दिव्या प्रिया सिंह- 88.4 %प्रीति कुमारी-88.2 %

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें