– मुख्यमंत्री के परिजनों ने उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा के उलियान रोड में स्कूल निर्माण रोकने के बाद सदमे से शांति रानी की मौत के खिलाफ बुधवार को लोगों ने शव के साथ उलियान रोड जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि सीएम के एक करीबी के दबाव में जेएनएसी, एडीसी और संजीव महतो ने स्कूल निर्माण रोकवाया. लोग सीएम के एग्रिको स्थित आवास पर जाने वाले थे. इस दौरान सीएम के करीबियों ने उचित कार्रवाई और आंदोलन बंद करने का आग्रह किया. इसके बाद मामला शांत हुआ. इसका नेतृत्व झारखंड निर्माण संघर्ष समिति (जेएनएसएस) के संयोजक बंटी शर्मा कर रहे थे. गौरतलब हो कि कदमा उलियान मेन रोड में मानसी राय द्वारा बनाये जा रहे स्कूल का निर्माण जिला प्रशासन ने तीसरी बार रोक दिया. न्यायसंगत मांग की, कोई पैरवी नहीं : संजीवदूसरी ओर निर्माण कार्य के शिकायतकर्ता संजीव महतो ने बताया कि मानसी राय ने अपने प्लॉट संख्या 785 खाता नंबर 486, वार्ड दो, कदमा उलियान मेन रोड में भवन परमिट 28291 की तिथि 21 जुलाई 2013 द्वारा व्यावसायिक भवन का नक्शा पास करवाया था. भवन निर्माण करते वक्त मानसी राय अपने प्लॉट पर काम न करवाकर हमारे प्लॉट 688 के अंश, खाता 1076 वार्ड दो उलियान मेन रोड कदमा को दखल करने की कोशिश की. हमने अपनी जमीन हासिल करने की कोशिश की है. न्यायसंगत मांग की है. किसी तरह की कोई पैरवी नहीं की गयी है. प्रशासन ने सही काम किया है.
Advertisement
शव को लेकर उलियान रोड में प्रदर्शन फोटो है ऋषि का 13,14,15
– मुख्यमंत्री के परिजनों ने उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा के उलियान रोड में स्कूल निर्माण रोकने के बाद सदमे से शांति रानी की मौत के खिलाफ बुधवार को लोगों ने शव के साथ उलियान रोड जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि सीएम के एक करीबी के दबाव में जेएनएसी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement