17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएफ मजदूरों का अधिकार (फोटो -मनमोहन-45)

-गदड़ा चौक दुर्गा पूजा मैदान में यूएएन नंबर प्रदान करने के लिए चला जागरूकता अभियान -मजदूरों ने कई कंपनियों के खिलाफ दर्ज करायी शिकायतउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर भारत सरकार द्वारा पीएफ आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को गदड़ा चौक दुर्गा पूजा मैदान में यूएएन नंबर प्रदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर […]

-गदड़ा चौक दुर्गा पूजा मैदान में यूएएन नंबर प्रदान करने के लिए चला जागरूकता अभियान -मजदूरों ने कई कंपनियों के खिलाफ दर्ज करायी शिकायतउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर भारत सरकार द्वारा पीएफ आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को गदड़ा चौक दुर्गा पूजा मैदान में यूएएन नंबर प्रदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर पीएफ विभाग के सहायक आयुक्त सुरेंद्र कुमार आजाद एवं सतीश कुमार के अलावा एआइटीयूसी की जिला कमेटी के महामंत्री बीएन सिंह, उपाध्यक्ष आरएस राय, सहायक महामंत्री एसपी सिंह, सचिव अंबुज कुमार ठाकुर के अलावा दिलीप सिंह, अशोक कुमार सिंह समेत सैकड़ों मजदूर मौजूद थे. विभागीय पदाधिकारियों के सामने स्थानीय मजदूरों ने टाटा पावर की शक्ति इंटरप्राइजेज, जय अमरनाथ कंस्ट्रक्शन, लाफार्ज की जय शंकर सिंह एंड कंपनी के खिलाफ 100 से अधिक शिकायतें दर्ज करायी. विभागीय पदाधिकारियों ने इनका समाधान 15-20 दिनों के अंदर करने का आश्वासन दिया. अधिकारियों ने कहा कि पीएफ मजदूरों का पहला अधिकार है, जिसे हर हाल में उन्हंे प्रदान किया जाना चाहिए. एआइटीयूसी के सचिव अंबुज कुमार ठाकुर ने बताया कि पीएफ पर यूएएन नंबर एक्टिवेट करने की जानकारी लोगों को प्रदान करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया था. मजदूरों को पीएफ कैसे और क्यों कटता है, इसकी जानकारी दी गयी. लोन नहीं मिल रहा है तो क्या करें इस बारे में भी बताया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें