हेडिंग:::: शिक्षा से ही आयेगी सामाजिक जागरुकता : बिरेन भुटालाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरशिक्षा से ही समाज की नींव मजबूत होगी. लोगों में जागरुकता आयेगी. हर अभिभावक का दायित्व है कि वे अपने बच्चे को शिक्षित करें. उक्त बातें टाटा स्टील के सीएसआर चीफ बिरेन भुटा ने कहीं. वे शनिवार को करनडीह स्थित आदिवासी यूथ क्लब प्रांगण में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. जयपाल सिंह मुंडा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के वार्षिकोत्सव पर आयोजित उक्त समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक-सनातन माझी, फागु सोरेन, माझी बाबा सलखू सोरेन, फूदन मुर्मू उपस्थित थे. श्री भुटा ने कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ व्यावसायिक व तकनीकी शिक्षा से लैस करायें. पूर्व विधायक-सनातन माझी ने कहा कि लोगों में पहले की अपेक्षा जागरुकता आयी है. अब गरीब परिवार भी अपने बच्चों को स्कूल भेज रहा है. यह अच्छी बात है. समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. साथ ही विभिन कक्षाओं के अव्वल विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम में प्रिंसिपल एल चटर्जी, नारायण हांसदा, मोहन सोरेन, चुड़ामणि किस्कू, लक्ष्मी मुर्मू, सिघो बेसरा, पोमा सोरेन, बाबू माझी व अन्य का सक्रिय योगदान रहा.
Advertisement
करनडीह में जयपाल सिंह मुंडा इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन का वार्षिकोत्सव ( फोटो ऋषि -9)
हेडिंग:::: शिक्षा से ही आयेगी सामाजिक जागरुकता : बिरेन भुटालाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरशिक्षा से ही समाज की नींव मजबूत होगी. लोगों में जागरुकता आयेगी. हर अभिभावक का दायित्व है कि वे अपने बच्चे को शिक्षित करें. उक्त बातें टाटा स्टील के सीएसआर चीफ बिरेन भुटा ने कहीं. वे शनिवार को करनडीह स्थित आदिवासी यूथ क्लब प्रांगण में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement