बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर नो वर्क नो पे के आधार पर वेतन भुगतान रोकने का निर्देश संबंधित नियंत्री पदाधिकारी को दिया है. मुख्यालय छोड़ने (अवकाश लेने) के लिए उपायुक्त ने दिशा-निर्देश भी जारी किया है.
बुधवार को हुई जिला समन्वय समिति की बैठक में भी उपायुक्त ने प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों को मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया, ताकि जनता की समस्याएं सुन कर समाधान किया जा सके. सभी को मुख्यालय छोड़ने के लिए दिये गये दिशा-निर्देश का पालन करने का निर्देश दिया है.