22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिटेक्निक: सभी उम्र के लोगों को मिलेगा प्रशिक्षण, कम्युनिटी कॉलेज खुलेगा

आदित्यपुर: केंद्र सरकार ने बेरोजगारों में कौशल के विकास के लिए नयी योजना शुरू की है. जिसमें अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) द्वारा संचालित इस योजना के तहत राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान आदित्यपुर व महिला पॉलिटेक्निक संस्थान गम्हरिया में भी कम्युनिटी कॉलेज खोला जायेगा. इन संस्थानों द्वारा इसका प्रस्ताव भेजा […]

आदित्यपुर: केंद्र सरकार ने बेरोजगारों में कौशल के विकास के लिए नयी योजना शुरू की है. जिसमें अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) द्वारा संचालित इस योजना के तहत राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान आदित्यपुर व महिला पॉलिटेक्निक संस्थान गम्हरिया में भी कम्युनिटी कॉलेज खोला जायेगा.

इन संस्थानों द्वारा इसका प्रस्ताव भेजा गया है. यह जानकारी संस्थान के प्रभारी प्राचार्य एसके महतो ने दी. इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ व्याख्याता राजेश कुमार व सामुदायिक पॉलीटेक्निक परामर्शदातृ समिति के सदस्य पुरेंद्र नारायण सिंह भी उपस्थित थे. श्री महतो ने बताया कि इस तरह का प्रशिक्षण धनबाद में शुरू हो गया है.

यहां दो कोर्स संचालित होंगे

उक्त योजना के तहत वैसे तो चार तरह के कोर्स में 72 प्रकार के विषयों पर प्रशिक्षण का प्रावधान है, लेकिन यहां के कम्युनिटी कॉलेज में दो विषयों के दो कोर्स संचालित होंगे. जिसमें दो साल का एडवांस डिप्लोमा व एक साल का डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं. दोनों कोर्स में सौ-सौ लोगों का नामांकन किया जायेगा. दो साल के कोर्स में हॉस्पिटलिटी एंड टूरिज्म व एक साल के कोर्स में ऑफिस मैनेजमेंट एंड आइटी अप्लीकेशन का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें