24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो कुंवर बस्ती में 10 एमवी का ट्रांसफारमर लगा मनमोहन 14

विभाग ने लिया था शट डाउन, आज से निर्बाध विद्युत आपूर्ति की उम्मीद (फ्लैगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन में रविवार को 10 एमवी का नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया. ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए सुबह नौ से शाम सात बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. सोमवार से यहां निर्बाध बिजली आपूर्ति की उम्मीद […]

विभाग ने लिया था शट डाउन, आज से निर्बाध विद्युत आपूर्ति की उम्मीद (फ्लैगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन में रविवार को 10 एमवी का नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया. ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए सुबह नौ से शाम सात बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. सोमवार से यहां निर्बाध बिजली आपूर्ति की उम्मीद है. नये ट्रांसफॉर्मर को रात में चार्ज कर लोड देने की तैयारी की जा रही है. ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए रांची से एमआरटी की टीम पहुंची हुई थी, जिसमें कार्यपालक अभियंता श्री टोप्पो, कनीय अभियंता व अन्य शामिल थे. इसके अलावा मौके पर जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल सुबोध कुमार, मानगो सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ संजीव कुमार टीम के साथ उपस्थित थे.गुजरात के बड़ोदरा से आया ट्रांसफॉर्मर मानगो कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन में लगा ट्रांसफॉर्मर अटलांटा ब्रांड का है. इसे गुजरात के बड़ोदरा से मंगाया गया गया है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये है. ट्रांसफॉर्मर की पांच साल की गारंटी और अगले तीन साल की वारंटी भी है. आदित्यपुर से लेकर खरसावां तक घंटों बिजली आपूर्ति ठप रहीजमशेदपुर. मानगो कुंवर बस्ती में 10 एमवीए का नया ट्रांसफ ॉर्मर लगाने के लिए जहां मानगो में रविवार सुबह नौ बजे से लेकर रात सात बजे तक बिजली गुल रही, वहीं रामचंद्रपुर पावर ग्रिड में मरम्मत कार्य होने के कारण सुबह दस बजे से लेकर अपराह्न दो बजे तक आदित्यपुर से लेकर खरसावां सेक्शन में बिजली आपूर्ति ठप रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें