16 यात्रियों के स्वर्णाभूषण, बैग, सूटकेस ले गये चोर
जमशेदपुर : बिहार से टाटानगर आ रही दो ट्रेनों के 16 यात्रियों के करीब छह लाख रुपये के आभूषण व सामानों की चोरी हो गयी. पहली घटना में साउथ बिहार एक्स के कोच बी-2 (थर्ड एसी), एस-5 और एस-7 में गुरुवार देर रात आसनसोल-जयचंडी पहाड़ के बीच अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
एस-5 में सफर कर रहे आदित्यपुर के संतोष सिंह का बैग का चेन काटकर चोरी कर ली गयी. एस-7 और थर्ड एसी में दुर्ग के 13 यात्रियों के पास से स्वर्णा भूषण, बैग, ट्रॉली, अटैची, सूटकेस चोरी कर ली गयी. अधिकांश के बैग में दो हजार से 35 हजार रुपये नकद, मोबाइल, सोने की चेन, कपड़े, आइडी कार्ड (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) और टॉर्च था.
शुक्रवार को ट्रेन के टाटानगर पहुंचने पर दुर्ग के एक दर्जन यात्री टाटा रेल थाना में पहुंचे. उन्होंने अपनी आपबीती बतायी और मामला दर्ज कराने लगे. कुछ यात्री दुर्ग में मामला दर्ज कराने की बात कहते हुए चले गये. आदित्यपुर निवासी संतोष सिंह ने मामला दर्ज कराया. दूसरी घटना छपरा-टाटा एक्सप्रेस के एस-7 बोगी में मानगो टीचर्स कॉलोनी निवासी सह बैंक ऑफ बड़ौदा के पदाधिकारी दीपक कुमार का बैग चोरी हो गया. इसमें 5 हजार नगद, एटीएम, पहचान पत्र आदि था. टाटानगर में दीपक कुमार ने अज्ञात के विरुद्ध एक मामला दर्ज कराया. इसके अलावा बेड़ाडीपा के उषा पाल का बैग चोरी हो गया.
साकची की महिला से साढ़े तीन लाख के जेवर छिनतई
जमशेदपुर. साकची गुरुद्वारा बस्ती निवासी बबीता देवी का आभूषण से भरा बैग चलती ट्रेन में छिनतई कर ली गयी. घटना रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस में बरौनी-सिमरिया के बीच हुई. घटना के बाद महिला ने दो बार चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी. टीटीइ और गार्ड से घटना की लिखित शिकायत की.
वह घंटों रोते-चिल्लाती रही, बैग में हीरे की अंगूठी, सोने की चेन, सोने की कान बाली, नाक का जेवर, झुमका, टॉप, बूंदी, चांदी का एक जोड़ी पायल, तीन मोबाइल, दस हजार नगद आदि था. टाटानगर पहुंचने पर महिला ने घटना की जानकारी स्टेशन पहुंचे अपने पति को दी. वह टाटा रेल थाना में मामला दर्ज कराने के लिए इधर-उधर करती रही, लेकिन वह ट्रेन टाटा नहीं आती है, इसलिए मामला दर्ज नहीं हुआ.
लगन के साथ ट्रेन में चोर सक्रिय
जमशेदपुर : शादी-लगन का मौसम शुरू होते ही बिहार की ट्रेनों में चोरों का आतंक बढ़ गया है. खासकर साउथ बिहार एक्सप्रेस, छपरा टाटा एक्सप्रेस को टारगेट बना लिया गया है. 2014 में छपरा टाटा एक्सप्रेस में दो बार डकैती हुई. तीन तरह के गिरोह सक्रिय: रेल पुलिस टाटा जिला के मुताबिक बिहार की ट्रेनों में तीन गिरोह एक साथ सक्रिय है. ये रात के समय या मौका देखकर सामान लेकर या चेन काटकर उतर जाते हैं. इस गिरोह में एक बच्च समेत दो-तीन लोग हैं. दूसरा गिरोह में के सीनियर लोग हथियार लेकर डकैती और लूट को अंजाम दे रहे हैं. यह टीम में 9-13 लोग होती है. तीसरा गिरोह नशाखुरानी वाला है. इसमें अधिकांश लोग बिहार सहित जामताड़ा (झारखंड़) क्षेत्र के हैं.
आसनसोल स्टेशन और आस-पास चोरी की लगातार वारदात हो रही है. इसमें बिहार व जामताड़ा का गिरोह सक्रिय है. बिहार की ओर से ट्रेनों की सुरक्षा में चूक हो रही है. जल्द पटना और धनबाद रेल एसपी से मिलकर समन्वय के लिए बात करेंगे.
– मृत्युंजय किशोर मितु, रेल एसपी, टाटानगर.