22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूलों ने बीपीएल बच्चों की फीस बढ़ाने की मांग की

फ्लैग- राज्य सरकार ने प्रति छात्र 425 रुपये प्रति माह तय की राशि संवाददाता, जमशेदपुर राज्य सरकार की ओर से निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों की तय मासिक फीस (425 रुपये) का निजी स्कूलों ने विरोध किया है. निजी स्कूलों का कहना है कि यह राशि काफी कम है, इसे बढ़ाया जाये. उनका कहना है […]

फ्लैग- राज्य सरकार ने प्रति छात्र 425 रुपये प्रति माह तय की राशि संवाददाता, जमशेदपुर राज्य सरकार की ओर से निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों की तय मासिक फीस (425 रुपये) का निजी स्कूलों ने विरोध किया है. निजी स्कूलों का कहना है कि यह राशि काफी कम है, इसे बढ़ाया जाये. उनका कहना है कि सरकारी स्कूलों में हर माह प्रति बच्चे करीब 1500 रुपये खर्च होते हैं. सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता सबके सामने है. जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष बेली बोधनवाला ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को 50,000-60,000 रुपये मिलते हैं. उनकी छुट्टियां भी ज्यादा होती है. प्राइवेट स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाओं को कम वेतन में ज्यादा काम करना पड़ता है. सरकार बीपीएल बच्चे की राशि में इजाफा करे और बकाया राशि का भुगतान करे, ताकि ज्यादा से ज्यादा बीपीएल बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा सके. ——-शहर में लिया गया है 1342 बच्चे का दाखिला शहर के निजी स्कूलों में आरटीइ लागू होने से अबतक 1342 गरीब और अभिवंचित वर्ग के बच्चों का दाखिला लिया गया है. इन्हें अब तक इस एवज में राशि नहीं दी गयी है. इस बार जिला शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव बना कर भेजा गया है. इसमें शहर के 1342 बच्चों के एवज में करीब 2 करोड़ रुपये की राशि मांगी गयी है. यह जानकारी एडीपीओ प्रकाश कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें