Advertisement
जापानी बुखार का मरीज मिला
जमशेदपुर : शहर के एक बच्चे में जापानी बुखार (जापानी इंसेफेलाइटिस) पुष्टि हुई है. बच्चे (8) की स्थिति गंभीर होने के कारण उसका सीसीयू में इलाज चल रहा है. वह कदमा का रहने वाला है. इस वर्ष जापानी बुखार का पहला मामला सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट कर […]
जमशेदपुर : शहर के एक बच्चे में जापानी बुखार (जापानी इंसेफेलाइटिस) पुष्टि हुई है. बच्चे (8) की स्थिति गंभीर होने के कारण उसका सीसीयू में इलाज चल रहा है. वह कदमा का रहने वाला है. इस वर्ष जापानी बुखार का पहला मामला सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है.
जापानी बुखार का संदिग्ध मामला मिलने पर जिला सर्विलेंस विभाग को सूचना देने को कहा गया है. ज्ञात हो कि तेज बुखार की शिकायत पर उसे टीएमएच में भरती किया गया था. यहां उसमें जापानी बुखार के लक्षण मिलने के बाद रक्त जांच के लिए एमजीएम में भेजा गया था. यहां बच्चे में जापानी बुखार की पुष्टि हुई है. टीएमएच प्रबंधन ने इसकी सूचना जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल को दी थी.
‘‘टीएमएच में जापानी बुखार के एक मरीज का इलाज चल रहा है. रक्त का नमूना जांच के लिए एमजीएम भेजा गया था, जिसमें इसकी पुष्टि की गयी.
– डॉ साहिर पाल, जिला सर्विलांस पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement