जमशेदपुर: टाटा स्टील में सेंट्रलाइज्ड मेंटेनेंस ग्रुप (सीएमजी) के स्वरूप में बदलाव होगा. इस संबंध में इसी माह यूनियन के पास कंपनी प्रबंधन की ओर से प्रस्ताव भेजा जायेगा, जिसकी तैयारी शुरू हो गयी है.
यूनियन की ओर से सीएमजी को लेकर उठाये गये मुद्दों पर फैसला लेने का दबाव दिया गया. इसके बाद प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर ने निर्देश दिया कि इस पर पुनर्विचार किया जाये और तत्काल फैसला लिया जाये. इस संबंध में यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि सीएमजी के प्रस्ताव पर बातचीत की जायेगी. करीब छह हजार कर्मचारियों का मामला है. सभी मामलों पर विचार किया जायेगा.
तबादला-प्रमोशन-पदस्थापन. वीपी एचआरएम ने बीपीइ ऑपरेशन के सीनियर मैनेजर शंभू नाथ का जी ब्लास्ट फर्नेस में तबादला किया है. अमित पांडेय को मैनेजर मैकेनिकल फील्ड सीएसआइ बनाया गया है. अनूप कुमार की जगह सिद्धार्थ मिश्र का पदस्थापन किया गया है.