28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे : 2000 पदों पर होगी बहाली

अधिसूचना जारी, ऑनलाइन जमा होंगे आवेदन जमशेदपुर : रेलवे में महिला सुरक्षा के लिए जल्द ही आरपीएफ महिला कांस्टेबल के 1599 पदों पर बहाली की जायेगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा. इस बाबत आरपीएफ मुख्यालय से विधिवत नोटिफिकेशन जारी किया गया है. लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के अलावा शारीरिक जांच के माध्यम से बहाली होगी. […]

अधिसूचना जारी, ऑनलाइन जमा होंगे आवेदन
जमशेदपुर : रेलवे में महिला सुरक्षा के लिए जल्द ही आरपीएफ महिला कांस्टेबल के 1599 पदों पर बहाली की जायेगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा. इस बाबत आरपीएफ मुख्यालय से विधिवत नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के अलावा शारीरिक जांच के माध्यम से बहाली होगी. महिला आरपीएफ कांस्टेबल को 2000 रुपये ग्रेड पे के साथ 5,200-20,200 रुपये का वेतनमान दिया जायेगा. मान्यता प्राप्त काउंसिल से इंटर पास व 18 से 25 वर्ष की उम्र सीमा वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियन रेलवे डॉट इन’ में नियम और सभी शर्तो की जानकारी दी गयी है.
54 पदों पर गुड्स क्लर्क की बहाली होगी
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल हुबली, मैसोर, बंगलुरू डिवीजन में 54 पदों पर गुड्स क्लर्क की बहाली होगी. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल है. इसके लिए स्नातक पास की शैक्षणिक योग्यता की अर्हता रखी गयी है. 2800 ग्रेड पे के साथ 5,200-20,200 का वेतनमान दिया जायेगा.
338 ट्रेड अप्रेटिंस के पद पर बहाली होगी
साउथ वेस्टर्न रेलवे में हुबली, मैसोर, बंगलुरू डिवीजन में 338 पदों पर ट्रेड अप्रेटिंस के पद पर बहाली की जायेगी. इसमें मैट्रिक पास व आइटीआइ की शैक्षणिक योग्यता की अर्हता के साथ 25 साल से कम उम्र सीमा वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2015 है. ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियन रेलवे डॉट इन’ व ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट साउथ वेस्टर्न रेलवे डॉट इन’ में बहाली संबंधित विस्तृत सूचना व शर्त की जानकारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें