28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजिस्ट्रेशन के बाद ही मिल रही थी इंट्री

– पांच सौ रुपये जमा करने पर मिल रहे थे पास जमशेदपुर. झामुमो के महाधिवेशन में इंट्री के लिए प्रतिनिधियों से पांच सौ रुपये लिये जा रहे हैं. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सौरभ, नांटू सरकार, अफरोज, बाबू, गुरमीत सिंह गिल समेत अन्य सदस्य जुटे थे. विभिन्न जिलों व राज्यों से आनेवाले प्रतिनिधि यहां पांच सौ रुपये […]

– पांच सौ रुपये जमा करने पर मिल रहे थे पास जमशेदपुर. झामुमो के महाधिवेशन में इंट्री के लिए प्रतिनिधियों से पांच सौ रुपये लिये जा रहे हैं. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सौरभ, नांटू सरकार, अफरोज, बाबू, गुरमीत सिंह गिल समेत अन्य सदस्य जुटे थे. विभिन्न जिलों व राज्यों से आनेवाले प्रतिनिधि यहां पांच सौ रुपये जमा करा कर इंट्री पास ले रहे थे. इस दौरान उन्हें झामुमो का बैज, बैग, नोट पैड दिया गया. इसके साथ ही पार्टी के लेटरहेड पर ही लिखे गये नामों को मान्यता प्रदान की जा रही थी. विशेष परिस्थिति में केंद्रीय नेताओं के हस्ताक्षर के बाद अंदर जाने का पास मिल रहा था. आपात नंबर जारी किये गयेबाहर से आनेवाले प्रतिनिधियों की सुविधा के लिए 9431363461 और 7858888469 नंबर जारी किये गये हैं. किसी भी समस्या के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है. बाहर से आनेवाले प्रतिनिधियों के लिए खाने-पीने व रहने का बेहतर प्रबंध किया गया है. सिंहबाजा व धमसा से हुआ स्वागतशिबू सोरेन व हेमंत सोरेन का गोपाल मैदान में सिंहबाजा व धमसा बजाकर स्वागत किया गया. इस दौरान काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता हाथों में तीर-धनुष लिये हुए थे. वहीं महिलाएं झामुमो के चुनाव चिन्ह तीर-धनुष छापवाली साडि़यां पहन कर नृत्य कर रहीं थीं. तीन हजार से अधिक वाहन पहुंचेमहाधिवेशन में प्रतिनिधि निजी वाहन या किराये के वाहनों से यहां पहुंचे हैं. गोपाल मैदान के आस-पास करीब तीन हजार से अधिक चार पहिया वाहन जमा हैं. बाहर से आने प्रतिनिधियों के लिए गोपाल मैदान और जालाराम भवन में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें