24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने 145 बच्चों को दी छात्रवृत्ति

लाइफ रिपोर्टर@ जमशेदपुर टेल्को को-ऑपरेटिव सोसायटी की की ओर से सदस्यों के मेघावी बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण किया गया. संगीत समाज में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोसायटी के चेयरमैन सह टाटा मोटर्स के महाप्रबंधक मानस मिश्रा ने कहा कि यह प्रयास बच्चों के मनोबल को बढ़ाने का है. समारोह में बच्चों […]

लाइफ रिपोर्टर@ जमशेदपुर टेल्को को-ऑपरेटिव सोसायटी की की ओर से सदस्यों के मेघावी बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण किया गया. संगीत समाज में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोसायटी के चेयरमैन सह टाटा मोटर्स के महाप्रबंधक मानस मिश्रा ने कहा कि यह प्रयास बच्चों के मनोबल को बढ़ाने का है. समारोह में बच्चों को छात्रवृत्ति राशि के अलावा मेडल व प्रशस्ति पत्र भी दिये गये. सोसायटी की ओर से 145 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिसमें 14 स्कूलों के टॉपर्स विशेष सम्मान के हकदार बने. कार्यक्रम को सोसायटी के सचिव राजीव श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन अश्विनी तिवारी व भाष्कर चटर्जी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन रियाजुद्दीन खान ने किया. इस दौरान प्रेम कुमार, रियाजुद्दीन खान, अश्विनी तिवारी, अमित कुमार, पंकज सिंह, जेके सिंह, भावेश पांड्या, वरुण कुमार व अभय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे. इन्हें मिला विशेष सम्मान आइसीएसइ (2014)इंडिया टॉपर : सिद्धार्थ शंकर कहाली (98.60 प्रतिशत) आइएससी (2014)मधुरिमा साहा (97 प्रतिशत) सीबीएसइ (10 वीं) अभिषेक कुमार सिंह, शुभांजलि सिन्हा महापात्रा, शिवम मालविया, आशुतोष कुमार, शिवानी पंडित, अपूर्वा, अंकिता कुमारी, दीपांकर दास. (9.5 सीजीपीए)सीबीएसइ (12 वीं)विकास कुमार सिंह व शुभम राज सिंह (95.40 प्रतिशत) स्टेट बोर्ड स्टूडेंट (मैट्रिक)अंकिता पॉल (82 प्रतिशत)स्टेट बोर्ड (इंटर) अनंत प्रकाश (68.4 प्रतिशत)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें