वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोविंदपुर थाना क्षेत्र के अशोकनगर में रविवार को आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई. इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया.पहला पक्ष. इस पक्ष से एक महिला ने रवींद्र सिंह, राजन सिंह, गजेंद्र सिंह, आशा देवी और पानपति देवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. महिला के मुताबिक उसका पति एक बीमारी से ग्रसित है और इलाज के लिए प्रत्येक महीने तीन से चार बार दिल्ली जाता है. पति की गैर मौजूदगी में रवींद्र सिंह घर पर आकर उससे छेड़खानी करता है और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता है. महिला ने यह बात पति को बतायी. इसका विरोध करने के लिए पति रवींद्र के घर गया. यहां उसके साथ मारपीट की गयी. वहीं दूसरे दिन उसका पति काम पर गया था. इस बीच सभी लोग उसके घर में घुस गये और मारपीट की तथा उसके कपड़े फाड़ दिये. दूसरा पक्ष. इस पक्ष से रवींद्र सिंह ने बजेंद्र सिंह व पत्नी के खिलाफ मारपीट, चेन छिनतई का मामला दर्ज कराया. रवींद्र के मुताबिक, 11 अप्रैल को सुबह आठ बजे वह घर नहीं था. उसके पड़ोस में रहने वाले बजेंद्र सिंह व पत्नी दोनों घर में घुस आये. उन्होंने रवींद्र की पत्नी और बेटी से मारपीट की. भागने के दौरान सोने की चेन व मंगलसूत्र छीनकर ले गये.
Advertisement
दो पक्षों में मारपीट, छेड़खानी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोविंदपुर थाना क्षेत्र के अशोकनगर में रविवार को आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई. इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया.पहला पक्ष. इस पक्ष से एक महिला ने रवींद्र सिंह, राजन सिंह, गजेंद्र सिंह, आशा देवी और पानपति देवी के खिलाफ मामला दर्ज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement