22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाघीडीह जेल में टकराव की आशंका, खुफिया विभाग ने किया सतर्क

– उपेंद्र सिंह के जेल जाने से बढ़ा तनाव संवाददाता, जमशेदपुर खुफिया विभाग ने घाघीडीह सेंट्रल जेल में अखिलेश सिंह और झामुमो नेता उपेंद्र सिंह के बीच टकराव की आशंका जतायी है. विभाग का कहना है कि कोर्ट परिसर में अखिलेश सिंह पर हमला के बाद बंदी आवेदन देकर अखिलेश सिंह ने उपेंद्र सिंह को […]

– उपेंद्र सिंह के जेल जाने से बढ़ा तनाव संवाददाता, जमशेदपुर खुफिया विभाग ने घाघीडीह सेंट्रल जेल में अखिलेश सिंह और झामुमो नेता उपेंद्र सिंह के बीच टकराव की आशंका जतायी है. विभाग का कहना है कि कोर्ट परिसर में अखिलेश सिंह पर हमला के बाद बंदी आवेदन देकर अखिलेश सिंह ने उपेंद्र सिंह को साजिशकर्ता बताया. लंबे अरसे से अखिलेश सिंह गिरोह के साथ उपेंद्र सिंह का विवाद चल रहा है. जेल में अंजनी पांडेय से अखिलेश सिंह गिरोह से जुड़े कन्हैया सिंह ने मारपीट की. आत्मसमर्पण कर जेल आने पर उपेंद्र सिंह के साथ अखिलेश सिंह के समर्थकों में कभी भी टकराव होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. 19 मार्च 2009 को जेल में परमजीत सिंह की हत्या अखिलेश सिंह गिरोह से जुड़े लोगों ने गोली मार कर कर दी थी. परमजीत सिंह गिरोह के लोग जेल में उपेंद्र सिंह का समर्थन कर रहे हैं. गांधी वार्ड में परमजीत सिंह गिरोह के सदस्य रहते हैं. जेल जाने के बाद उपेंद्र परमजीत सिंह गिरोह से जुड़े सदस्यों के साथ गांधी वार्ड में है. कुछ दिन पूर्व भी अखिलेश सिंह गिरोह और परमजीत सिंह गिरोह के सदस्यों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था. इधर जेल प्रशासन की ओर से जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. बंदियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. गांधी वार्ड के सेक्टर 2 में रखे गये उपेंद्र उपेंद्रर सिंह को गांधी वार्ड के सेक्टर 2 में रखा गया है. उपेंद्र सिंह के पहुंचने पर जेल गेट पर गांधी वार्ड के बंदियों की भीड़ लग गयी. पहले से गांधी वार्ड में रह रहे अमित दुबे, सोनू मिश्रा, अंजनी पांडेय, पिंटू रजक सहित कई बंदी उपेंद्र सिंह को अपने साथ वार्ड ले गये. इस वार्ड में पहले से 22 बंदी रह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें