जमशेदपुर: जमशेदपुर में अब इलाज के लिए खून लेना भी महंगा हो गया है. विभिन्न किट, पेट्रोलियम पदार्थो की कीमत में बढ़ोतरी के कारण जमशेदपुर ब्लड बैंक ने खून की प्रोसेसिंग फीस बढ़ा दी है.
पैक्ड सेल्स एवं होल ब्लड के रेट में 100 रुपये की वृद्धि की गयी है. यह जानकारी ब्लड बैंक प्रबंधन की ओर से संयोजक रजनीश कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर दी है.
श्री कुमार के मुताबिक नया रेट एक सितंबर से लागू होगा. पैक्ड सेल्स और होल ब्लड अब 500 की बजाय 600 रुपये में मिलेगा. थैलेसीमिया व हीमोफीलिया के मरीजों को मुफ्त में यह ब्लड मिलेगा. अप्रैल 2007 के बाद से रेट रिवाइज नहीं हुआ था.