जमशेदपुर: बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ मिल कर टाटा स्टील सेटेलाइट टाउनशिप स्थापित करेगी. टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर ने एसोसिएशन को इस बाबत ऑफर दिया है. श्री नेरुरकर सोमवार को बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इसके संकेत दिये.
उन्होंने कहा कि आदित्यपुर इलाके में सेटेलाइट टाउनशिप स्थापित की जायेगी, जिससे वहां से लोगों का आना जाना आसान हो सकेगा. एमडी के इस प्रस्ताव को बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एके श्रीवास्तव ने स्वीकार कर लिया. उन्होंने कहा कि सेटेलाइट टाउन स्थापित करने के मुद्दे पर बोर्ड रूम में बैठक होगी और इसकी रणनीति बनायी जायेगी.
विशाल ने ली सदस्यता
कार्यक्रम में विशाल अग्रवाल ने सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने 30 हजार रुपये का चेक दिया. टाटा स्टील एमडी ने उनका स्वागत किया.