गाय लेने पर मिलता है अनुदान-2 से 5 गाय लेने पर 50 प्रतिशत अनुदान-10 से 20 गाय लेने पर 40 प्रतिशत अनुदान-30 गाय लेने पर 25 प्रतिशत अनुदान-50 गाय लेने पर 20 प्रतिशत अनुदानवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआवंटन के अभाव में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अनुदान पर गाय वितरण योजना जिले में बंद है. गव्य विकास विभाग को आवंटन का इंतजार है. बताया जाता है कि 24 मार्च को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्टेट लेवल स्टेयरिंग कमेटी की बैठक है, जिसमें आवंटन देने पर निर्णय हो सकता है.पूरे राज्य में योजना मद में 24 करोड़ रुपये देने की स्वीकृति दी जा चुकी है. आवंटन मिलने के बाद अनुदान पर गाय वितरण की योजना फिर से शुरू हो सकेगी. इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2012-13 में प्रथम किस्त की राशि दी थी और दूसरी किस्त नहीं दी थी. साथ ही 2013-14 में राशि नहीं दी गयी और 14-15 में जिले को अब तक आवंटन नहीं मिला है. आवंटन के इंतजार में जिला गव्य विकास द्वारा आवेदन को स्वीकृत कर रखा जा रहा है. इस वर्ष अनुदान पर गाय लेने के लिए 346 लोगों ने आवेदन दिए थे, जिसमें से 117 की स्वीकृति प्रदान की गयी है. 24 को होने वाली बैठक के बाद जिले को आवंटन मिलने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है. सरकारी अनुदान पर लोगों को गाय देने के लिए केंद्र सरकार राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाइ) के तहत राज्य सरकार को पैसे देती है.कोट——————अनुदान पर गाय वितरण के लिए पिछले वित्तीय वर्ष और इस वित्तीय वर्ष में अब तक राशि आवंटित नहीं की गयी है. आवंटन के इंतजार में आवेदन स्वीकृत कर रखे गये है. 25 मार्च तक आवंटन मिलने की उम्मीद है. -अरुण कुमार सिन्हा, जिला गव्य विकास पदाधिकारी
Advertisement
जिले में गाय वितरण योजना बंद, आवंटन का इंतजार
गाय लेने पर मिलता है अनुदान-2 से 5 गाय लेने पर 50 प्रतिशत अनुदान-10 से 20 गाय लेने पर 40 प्रतिशत अनुदान-30 गाय लेने पर 25 प्रतिशत अनुदान-50 गाय लेने पर 20 प्रतिशत अनुदानवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआवंटन के अभाव में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अनुदान पर गाय वितरण योजना जिले में बंद है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement