इसके वेरिफिकेशन के दौरान अधिकांश विद्यार्थियों को फॉर्म नहीं भरने देने की बात कही गयी. बताया गया कि उनकी उपस्थिति 75 फीसदी नहीं है. हालांकि कुछ ऐसे विद्यार्थी हैं जिनकी उपस्थिति 30 फीसदी तक थी, लेकिन उन्हें फॉर्म भरने दिया गया.
इसे लेकर आंदोलन की चेतावनी दी. प्रिंसिपल डॉ डीपी शुक्ला ने कहा कि विवि के नियमों का कड़ाई से पालन किया जायेगा. आदेश दिया गया है कि 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है. कॉलेज में टीचर पढ़ाने के लिए आ रहे हैं, लेकिन बच्चे ही नहीं आ रहे हैं.