फोटो18 नोवा 1 – सदस्यता अभियान पर मंथन करते भाजपाई.प्रतिनिधि, नोवामुंडीभाजपा नोवामुंडी प्रखंड के 77 बूथों में 20,000 सदस्य बनाया जायेगा. पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार में बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में यह लक्ष्य निर्धारित किया गया. विशेष सदस्यता अभियान 20 से 25 मार्च तक नोवामुंडी प्रखंड के प्रत्येक बूथ पर चलेगा. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल मांझी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला सदस्यता प्रवासी सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज सिंह व जिला भाजयुमो प्रभारी सह युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री कुलवंत सिंह, नोवामुंडी प्रखंड सदस्यता प्रवासी प्रताप कटियार, पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई ने कार्यकर्ताओंको सदस्य बनाने के गुर सिखाये. मोबाइल से मिस कॉल देने पर प्राथमिक सदस्यता का नंबर आ जायेगा. मिस कॉल का नंबर 18002662020 है. नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत 18 पंचायतों के 77 बूथों में चलाये जाने वाले विशेष सदस्यता अभियान को 6 भागों में बांटा गया है. जिसमें संतोष प्रसाद, सुकमती पूर्ति, दीपक गुच्छाइत, मधुसूदन तुबिड़ व नीरज राम किरीबुरू, आरके प्रधान, राजकुमार कैवर्त, शेख समीर-गुवा, मदन गुप्ता, रिमु बहादुर, प्रफुल्लो महाकुड़ व नंद किशोर चौरसिया-बड़ाजामदा, मंगल सिंह सुरेन, राकेश राउत, बापी घोष, सतीश ठाकुर, सत्येंद्र सिंह, मदन गिरी, दीपक पाठक, आनंद सिंह-नोवामुंडी, मनोज गोप-पटेता, पहाड़सिंह लागुरी-बड़ापासेया, विपीन पूर्ति-कादाजामदा, रामनाथ मुखी-जेटिया का नाम शामिल है.
BREAKING NEWS
Advertisement
नोवामुंडी प्रखंड में बीस हजार सदस्य बनायेगी भाजपा
फोटो18 नोवा 1 – सदस्यता अभियान पर मंथन करते भाजपाई.प्रतिनिधि, नोवामुंडीभाजपा नोवामुंडी प्रखंड के 77 बूथों में 20,000 सदस्य बनाया जायेगा. पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार में बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में यह लक्ष्य निर्धारित किया गया. विशेष सदस्यता अभियान 20 से 25 मार्च तक नोवामुंडी प्रखंड के प्रत्येक बूथ पर चलेगा. भाजपा प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement