प्रतिनिधि, मनोहरपुरविद्यालय में अध्ययनरत 64 छात्र हैं. प्रधानाध्यापक व आदेशपाल के बिना सूचना के गायब रहने तथा पुलिस द्वारा अमरेश पांडे को हिरासत में लेने के बाद मनोहरपुर के अंचलाधिकारी पंकज कुमार साव ने देर रात प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरुण कुमार शर्मा से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें विद्यालय में रात में शिक्षक प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया.श्री शर्मा ने तत्काल दो सीआरपी(संकुल साधन सेवी) को रात में थोलकोबाद आवासीय विद्यालय के लिये प्रतिनियुक्त कर दिया.लगातार हो रही है विद्यालय को थोलकोबाद ले जाने की मांग वर्ष 2005 में थोलकोबाद आवासीय विद्यालय को थोलकोबाद गांव में ही नक्सलीयों ने विस्फोट कर उड़ा दिया था.जिसके वर्षों बाद कल्याण विभाग द्वारा इसी नाम से विद्यालय को मनोहरपुर में संचालित किया.सारंडा एक्शन प्लान के दौरान सारंडा की परिस्थतियों में बदलाव देखते हुये पंचायत जनप्रतिनिधि व ग्रामीण विद्यालय को थोलकोबाद लाने की मांग कर रहे हैं. उक्त विद्यालय फिलहाल मनीपुर के पावर सब स्टेशन के समीप स्थित है.
Advertisement
64 छात्रों के लिये रात में प्रतिनियुक्त हुए दो सीआरपी
प्रतिनिधि, मनोहरपुरविद्यालय में अध्ययनरत 64 छात्र हैं. प्रधानाध्यापक व आदेशपाल के बिना सूचना के गायब रहने तथा पुलिस द्वारा अमरेश पांडे को हिरासत में लेने के बाद मनोहरपुर के अंचलाधिकारी पंकज कुमार साव ने देर रात प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरुण कुमार शर्मा से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें विद्यालय में रात में शिक्षक प्रतिनियुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement