फ्लैग-श्रीश्री विजय महावीर अखाड़ा डिमना रोड चेक पोस्टमुख्य आकर्षण- बंगाल की छऊ नृत्य पार्टी, खड़गपुर की डंका पार्टी, स्थानीय व आजाद नगर के युवकों का करतब, विद्युत सज्जा——-वरीय संवाददाता, जमशेदपुरडिमना रोड चेक पोस्ट स्थित श्रीश्री विजय महावीर अखाड़ा की स्थापना से ही धूमधाम से रामनवमी झंडा जुलूस निकाला जाता है. स्थापना के समय से ही इस अखाड़ा के लाइसेंसी बूढ़ा मंडल हैं. श्री मंडल फिलहाल अखाड़ा के उस्ताद भी हैं. स्थापना के दौरान इसके उस्ताद गोपाल कुमार थे. महेंद्र सिंह, सुदर्शन प्रसाद समेत अन्य के सहयोग से इसकी स्थापना की गयी थी. हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी धूमधाम से रामनवमी झंडा जुलूस निकालने की तैयारी चल रही है. अखाड़ा कमेटी के सदस्य दिन-रात अभ्यास कर रहे हैं. लाइसेंसी बूढ़ा मंडल ने बताया कि इस वर्ष भी नवमी की रात झंडा जुलूस निकाला जायेगा, जो अखाड़ा से शुरू होकर मानगो के दाईगुट्टू स्थित बड़ा हनुमान मंदिर जायेगा. दशमी को झंडा जुलूस के साथ झांकी भी निकाली जायेगी. झांकी में छऊ नृत्य के साथ-साथ वानर सेना को शामिल करने की तैयारी है.स्थापना- 1984लाइसेंसी सह उस्ताद- बूढ़ा मंडलसंरक्षक-बापी पात्रोअध्यक्ष-कामेश्वर सिंहसचिव-रवींद्र सिंहसह सचिव- ललन सिंह, मुन्ना सिंह, जनार्दन पात्रोकोषाध्यक्ष- जनार्दन पात्रोअंकेक्षक- संतोष सैनी
Advertisement
झांकी में शामिल होगी वानर सेना (फोटो एमएम)
फ्लैग-श्रीश्री विजय महावीर अखाड़ा डिमना रोड चेक पोस्टमुख्य आकर्षण- बंगाल की छऊ नृत्य पार्टी, खड़गपुर की डंका पार्टी, स्थानीय व आजाद नगर के युवकों का करतब, विद्युत सज्जा——-वरीय संवाददाता, जमशेदपुरडिमना रोड चेक पोस्ट स्थित श्रीश्री विजय महावीर अखाड़ा की स्थापना से ही धूमधाम से रामनवमी झंडा जुलूस निकाला जाता है. स्थापना के समय से ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement