हम हो गये हैं अजनबी अपने मकान में…(फोटो आयी होगी)हाइलाइट : क्विज में खुदीराम बोस ग्रुप ने जीता खिताबलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सीबीएमडी के तत्वावधान में गोपाल मैदान में चल रहे स्वदेशी मेले में शुक्रवार को विद्यार्थी परिषद् की ओर से क्विज का आयोजन किया गया. इसमें खुदीराम बोस ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा, जबकि स्वामी विवेकानंद ग्रुप को द्वितीय और विजयलक्ष्मी पंडित ग्रुप को तृतीय स्थान मिला. अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. उधर, दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन हुआ. खूब सराही गयीं कविताएंकवि सम्मेलन में शहर के जाने-माने कवियों ने कविताएं प्रस्तुत कीं. डॉ बच्चन पाठक सलिल की अध्यक्षता में आयोजित इस कवि सम्मेलन का संचालन राकेश पांडेय ने किया. इसमें उदय प्रताप हयात ने गजल पेश की, ‘तनहाइयों से दिल्लगी अपने मकान में / हम हो गये हैं अजनबी अपने मकान में.’ तो वरुण प्रभात के मुक्तक ने ‘बांटना ही हो दुख को बांट लो / हम वतन का कभी सौदा नहीं करते / किसने कहा कश्मीर तुम्हारा है / हम मजाक भी कभी गंदा नहीं करते.’ प्रस्तुत किया. जिसे लोगों ने खूब सराहा. गजलकार शैलेंद्र पांडेय ‘शैल’ की रचना ‘फलक नहीं न सही जमीन तो निकलूंगा / मैं रास्ता हू कहीं न कहीं तो निकलूंगा / बहाके मुझको कहां तक ये लेके जायेगी / यहां नहीं न सही पर कहीं तो निकलूंगा’ ने भी लोगों को खूब प्रभावित किया. सम्मेलन में अध्यक्ष डॉ सलिल के अलावा यमुना तिवारी व्यथित, श्रीराम पांडेय भार्गव, मनोज आजिज, प्रतिभा प्रसाद आदि ने भी अपनी रचनाएं पढ़ीं.
Advertisement
स्वदेशी मेला में कवि सम्मेलन व क्विज आयोजित
हम हो गये हैं अजनबी अपने मकान में…(फोटो आयी होगी)हाइलाइट : क्विज में खुदीराम बोस ग्रुप ने जीता खिताबलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सीबीएमडी के तत्वावधान में गोपाल मैदान में चल रहे स्वदेशी मेले में शुक्रवार को विद्यार्थी परिषद् की ओर से क्विज का आयोजन किया गया. इसमें खुदीराम बोस ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा, जबकि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement