13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन का बसंत उत्सव (फोटो दूबेजी)

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन की ओर से बसंत (दोल) उत्सव का आयोजन कदमा एयरबेस कॉलोनी में किया गया. यह कवि गुरु रवींद्रनाथ ठाकुर रचित बसंत गीत ओ आमार चांदेर आलो, फागुनेर संध्या कालो. धरा दियेछो जे आमार पाताय-पाताय, डाले-डाले…की थीम पर था. नृत्य से हुई शुरुआत कार्यक्रम की शुरुआत अन्वेषा […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन की ओर से बसंत (दोल) उत्सव का आयोजन कदमा एयरबेस कॉलोनी में किया गया. यह कवि गुरु रवींद्रनाथ ठाकुर रचित बसंत गीत ओ आमार चांदेर आलो, फागुनेर संध्या कालो. धरा दियेछो जे आमार पाताय-पाताय, डाले-डाले…की थीम पर था. नृत्य से हुई शुरुआत कार्यक्रम की शुरुआत अन्वेषा संस्था के बच्चे पल्लवी, प्रियंका, सिमी, नंदिनी, अनुष्का, रोशनी, कोमल, पूजा आदि के नृत्य से हुई. इस बीच शर्मिष्ठा धर, तपती दत्ता, बुलबुल घोष आदि ने बसंत जाग्रतो दारे… गीत की प्रस्तुति दी. स्वागत भाषण शाखाध्यक्ष निखिल दत्ता ने दिया. कार्यक्रम का संचालन अल्पना भट्टाचार्य ने किया. कवि गुरु रवींद्रनाथ के महुआ से गीति आलेख की प्रस्तुति हर प्रसाद, ज्योत्सना सरकार, अल्पना भट्टाचार्य और श्रोता दासगुप्ता ने दी. स्वरचित कविता का पाठ भी हुआ. जिसमें अनीता महंती, सोमनाथ नंदी,अरुण विश्वास और विमल चक्रवर्ती ने हिस्सा लिया. क्विज का भी हुआ आयोजनविभिन्न प्रांतों के दोल उत्सव पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित वैद्यनाथ त्रिपाठी, डॉ बुलबुल बोस ने अपना वक्तव्य दिया. मौके पर मोनिका बनर्जी के नेतृत्व में क्विज का भी आयोजन किया गया. जिसमें होली से जुड़े सवालों ने माहौल को रोचक बनाया. अंत में सुपर्णा सेन शर्मा की कविता और राजेंद्र प्रसाद के बांग्ला रवींद्र संगीत ने सभी का मन मोह लिया. धन्यवाद ज्ञापन झर्णा कर ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें