जमशेदपुर: कोल्हान में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं. माओवादियों का एक विशेष दस्ता बंगाल और ओड़िशा सीमा की ओर से झारखंड में प्रवेश कर गया है.
खुफिया विभाग ने मुख्यालय को सूचना दी है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसे देखते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों एवं जिला के सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी, सतर्कता बरतने को कहा गया है.
नक्सली हमले की आशंका को लेकर गृह विभाग ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस को अलर्ट कर दिया है. संदिग्ध गतिविधियों, पुल-पुलिया, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, सिनेमा घर, एनएच पर नजर रखने का आदेश दिया गया है.