जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल अधीक्षक के आदेश की अवहेलना और स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने के कारण अस्पताल के दो जूनियर रेजिडेंट को उनके पद से हटा दिया गया है.
इस संबंध में अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी ने दोनों के खिलाफ एक पत्र जारी किया है. बताया जाता है कि एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए जूनियर रेजिडेंट (नन एकेडमिक) के पद पर दो चिकित्सकों का चयन किया गया था.
इन चिकित्सकों में डॉक्टर कृष्णा राज व डॉ सुप्रभात किरण ने हड्डी विभाग में योगदान दिया था. 21 फरवरी को औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दोनों चिकित्सक 29 जनवरी से बिना पूर्व सूचना के लगातार अनुपस्थित हैं. इस संबंध में दोनों डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया.