24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनियन की गरिमा गिरा रहा विपक्ष : पीएन सिंह (फोटो है)

– मिशन 171 के तहत पीएन सिंह के आवास पर हुई बैठक- पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह के बयान का बचकाना बताया टाटा वर्कर्स यूनियन के सत्ता पक्ष के पीएन सिंह व उनकी टीम ने मिशन 171 प्लस के तहत बुधवार को पीएन सिंह के बिष्टुपुर स्थित आवास में बैठक की. इसमें सबसे पहले पूर्व […]

– मिशन 171 के तहत पीएन सिंह के आवास पर हुई बैठक- पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह के बयान का बचकाना बताया टाटा वर्कर्स यूनियन के सत्ता पक्ष के पीएन सिंह व उनकी टीम ने मिशन 171 प्लस के तहत बुधवार को पीएन सिंह के बिष्टुपुर स्थित आवास में बैठक की. इसमें सबसे पहले पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह के बयान को बचकाना करार दिया गया, जिसमें यूनियन अध्यक्ष के बारे में यह कहा कि पीएन सिंह को चुनाव कार्यों से दूर रखा जाये. इन्होंने कहा कि यह विपक्ष यूनियन की गरिमा गिराने और संगठन को कमजोर करने वाला कदम है. इन्होंने कहा कि शैलेश सिंह और उनकी टीम के पास जानकारी का अभाव है. वे यूनियन का संविधान नहीं जानते हैं. इससे रघुनाथ पांडेय टीम की चिंता दिख रही है. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह चुनाव मजदूरों के लिए चुनौती है. एक ओर धनबल हावी है, दूसरी ओर कर्मचारियों का अपार समर्थन हमारी टीम को मिल रहा है. इन्होंने ने कहा कि पीएन सिंह व उनकी टीम का एकमात्र लक्ष्य कर्मचारियों की गरिमा बनाये रखना, यूनियन को सुसंगठित बनाना, कर्मचारियों के भविष्य बनाना है. हमारा लक्ष्य एनएस ग्रेड के कर्मचारियों की बेहतरी, कर्मचारी पुत्रों की बहाली, विभागों के री-ऑर्गेनाइजेशन, आइबी और मजदूर हित से संबंधित समस्याओं का निबटारा करना होगा. मीटिंग में पीएन सिंह सहित संजीव चौधरी टुन्नु, सुबोध श्रीवास्तव, शहनवाज आलम, आर रवि प्रसाद, आरके सिंह, सतीश सिंह, भगवान सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें