डीजल इंजन में नयी सुविधा मिलेगी- टॉयलेट, यूरिनल, वाश बेसिन, एसी कैब – सोलर सिस्टम से पंखा और बल्ब लगेगा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशून्य दुर्घटना और ट्रेन ड्राइवरों की सुविधा के लिए रेलवे ने डीजल लोको (इंजन) में एसी कैब और टॉयलेट की सुविधा बहाल करेगी. डीजल इंजन के बाद इलेक्ट्रिक लोको में यह सुविधा मिलेगी. ट्रायल के रूप में डब्ल्यूडीजी-5 सीरीज के डब्ल्यूब्डीजी 4 डी और डब्ल्यूडीपी 4 डी के पांच इंजनों में टॉयलेट, वाश बेसिन और यूरिनल की सुविधा शुरू की गयी है. वहीं 20 डीजल इंजन में एसी कैब की सुविधा शुरू की गयी है. इंजन में टॉयलेट और एसी की सुविधा नहीं होने से ड्राइवर और सहायक ट्रेन ड्राइवर को काफी परेशानी होती थी.यूनियनों ने की थी मांग ट्रेन ड्राइवरों के लिए इंजन में एसी कैब, टॉयलेट, वाश बेसिन, यूरिनल आदि की सुविधा की मांग रेलवे से की गयी थी. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ), नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेंस (एनएफआइआर) और ऑल इंडिया रेलवे लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन (एएलआरएसए) ने मांग की थी. वर्सनरेल ड्राइवर और सहायक ड्राइवर के लिए इंजन में एसी कैब, टॉयलेट, यूरिनल समेत अन्य सुविधा को ट्रायल के रूप में शुरू किया गया है. जल्द ही सभी ट्रेनों के इंजन में यह सुविधा शुरू होगी. – शिवजी शर्मा, सदस्य, एआइआरएफ.रेल ड्राइवरों व सहायक ड्राइवरों की मांग पर रेलवे ने अब ध्यान दिया है. रेलवे को जल्द सभी लोको में यह सुविधा बहाल करनी चाहिए. – पारस कुमार, राष्ट्रीय संगठन सचिव, एलआरएसए.
Advertisement
रेलवे : इंजन में एसी कैब, टॉयलेट की सुविधा जल्द
डीजल इंजन में नयी सुविधा मिलेगी- टॉयलेट, यूरिनल, वाश बेसिन, एसी कैब – सोलर सिस्टम से पंखा और बल्ब लगेगा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशून्य दुर्घटना और ट्रेन ड्राइवरों की सुविधा के लिए रेलवे ने डीजल लोको (इंजन) में एसी कैब और टॉयलेट की सुविधा बहाल करेगी. डीजल इंजन के बाद इलेक्ट्रिक लोको में यह सुविधा मिलेगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement