if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तू दाता जियां सबना का.. (ऋषि : 16, 17)

– संगत के बीच लंगर वितरित हुआवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकीताडीह गुरुद्वारा में रविवार को शहीद बाबा दीप सिंह जी का जन्म दिहाड़ा मनाया गया. यह आयोजन स्त्री सत्संग सभा की ओर से किया गया. अखंड पाठ की समाप्ति के बाद आयोजन की शुरुआत हुई. इस अवसर परपटियाला से आये रागी जत्था ज्ञानी सिंदरपाल सिंह ने ‘तू […]

– संगत के बीच लंगर वितरित हुआवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकीताडीह गुरुद्वारा में रविवार को शहीद बाबा दीप सिंह जी का जन्म दिहाड़ा मनाया गया. यह आयोजन स्त्री सत्संग सभा की ओर से किया गया. अखंड पाठ की समाप्ति के बाद आयोजन की शुरुआत हुई. इस अवसर परपटियाला से आये रागी जत्था ज्ञानी सिंदरपाल सिंह ने ‘तू दाता जियां सबना का बसो मेरे मनमाही…, साहेब मेरा एको है एको है भाई… आदि शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया. हरभजन सिंह कमल ने शहीद बाबा दीप सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला. कीर्तन दरबार दिन के 12 बजे से पौने दो बजे तक चला. सिरोपा भेंट कर सम्मानित हुए: मुख्य अतिथि सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, प्रधान इंद्रजीत सिंह, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी कमलजीत कौर, सरजीत कौर, गुरदयाल सिंह तथा त्रिलोचन सिंह. कीर्तन दरबार में योगदान : स्त्री सत्संग सभा कीताडीह की प्रधान मंजीत कौर, दलजीत कौर, सुखविंदर कौर, कमलजीत कौर, नौजवान सभा समेत कमेटी के पदाधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें