इससे पूर्व घटना के आरोपियों गिरफ्तारी की मांग पर शनिवार को लोगों ने थाने का घेराव किया. इस संबंध में चित्रसेन गौड़ के बयान पर तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा भी जब्त किया है. लोगों ने बीती रात ही पुलिस को 12 बजे तक आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया था.
मालूम हो कि सीताराम गौड़ के घर के पास रात आठ बजे के लगभग कुछ युवक तेज रफ्तार से बाइक चलाकर पार कर रहे थे. सीताराम ने इसका विरोध किया. इसके बाद तीन बाइक पर सवार छह-सात युवक सीताराम के घर पहुंचे. सीताराम को आवाज लगायी और अपशब्द कहा. इसका विरोध करने पर एक युवक ने फायरिंग की.