23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाति प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय में हंगामा

– अधिकारी ने दस्तावेज में कमी बता प्रमाण पत्र बनाने से किया इनकारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए तीन माह से कार्यालय का चक्कर काट रहे गोलमुरी ए-2 रामदेव बागान निवासी कपिल कुमार और अंचल निरीक्षक एसपी ठाकुर के साथ तू तू-मैं मैं हो गयी. हंगामा के बीच अंचल निरीक्षक ने […]

– अधिकारी ने दस्तावेज में कमी बता प्रमाण पत्र बनाने से किया इनकारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए तीन माह से कार्यालय का चक्कर काट रहे गोलमुरी ए-2 रामदेव बागान निवासी कपिल कुमार और अंचल निरीक्षक एसपी ठाकुर के साथ तू तू-मैं मैं हो गयी. हंगामा के बीच अंचल निरीक्षक ने आवश्यक दस्तावेज (अहर्ता) पूरा नहीं होने की बात कही. दूसरी ओर कपिल कुमार का कहना था कि जाति प्रमाण पत्र बनाने देर के संबंध में पूछने पर अधिकारी ने फॉर्म फेंक दिया. हल्ला-हंगामा से कारण काफी देर तक काम बाधित हुआ. अभिभावक कपिल कुमार ने कहा कि जब उनका आवेदन पर पर्याप्त दस्तावेज नहीं थे, तो तीन माह तक मामले को क्यों लटका गया.क्या है मामलाकपिल कुमार ने अपने बच्चे देवराज शंकर, शिवराज शंकर, संध्या रानी का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए तीन माह पहले आवेदन किया था. इसके लिए जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक रघुवर दास ने अनुशंसा की थी. जाति प्रमाण पत्र के लिए मूल आवेदन के साथ जमीन का परचा 1995, और हलका नंबर 10 है. अनाबाद बिहार सरकार की जमीन बतायी गयी है. इस पर कपिल कुमार की मां और तीनों बच्चों की दादी के नाम से दुलारी देवी के नाम से इंद्राज (अंकित) है. इस पर प्रखंड प्रशासन ने जाति प्रमाण पत्र के लिए 1932 खतियान का आधार माना, इस कारण उक्त प्रमाण देने पर असमर्थता जताने की बात की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें