13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी मूलवासी की 100 प्रतिशत बहाली हो: चंपई

फोटोआरजेएन 1 – तीर-धनुष के साथ चंपई सोरेन.प्रतिनिधि, राजनगरविधायक सह पूर्व आदिवासी कल्याण, परिवहन, उद्योगमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि भाजपा नीत रघुवर सरकार ने स्थानीय नीति लागू किये बिना ही शिक्षकों की बहाली की. तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की बहाली के लिए भी पूरे देश के लोगों को आमंत्रित किया गया. उक्त […]

फोटोआरजेएन 1 – तीर-धनुष के साथ चंपई सोरेन.प्रतिनिधि, राजनगरविधायक सह पूर्व आदिवासी कल्याण, परिवहन, उद्योगमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि भाजपा नीत रघुवर सरकार ने स्थानीय नीति लागू किये बिना ही शिक्षकों की बहाली की. तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की बहाली के लिए भी पूरे देश के लोगों को आमंत्रित किया गया. उक्त बातें झामुमो कार्यालय से जुलूस निकलने से पहले उन्होंने कही. उन्होंने कहा कि यहां के आदिवासी-मूलवासियों की 100 प्रतिशत बहाली होनी चाहिए. दूसरे राज्य से आने वालों को झामुमो कतई बरदाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2015 आने से समस्त भारत को 22 पूंजीपतियों के समूह के हाथों गिरवी रख दिया जायेगा. लोग भूमिहीन और बेघर हो जायेंगे. उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अस्तित्व को बचाना है, तो एकजुट होना है तभी हम बच पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें