संवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय में दुरस्त शिक्षा केंद्र की स्थापना की जल्द होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन फिलहाल स्थल का चयन कर रहा है. उम्मीद जतायी जा रही है कि ग्रेजुएट कॉलेज के बगल में स्थित शाखा कार्यालय में दुरस्त शिक्षा केंद्र चलाया जायेगा. गौरतलब है कि यूजीसी के गाइड लाइन के अनुसार सभी विश्व विद्यालय में दुरस्त शिक्षा केंद्र बनाना है. कोल्हान विवि की स्थापना से ही इसकी तैयारियां की जा रही थी, लेकिन इसे अब मूर्त रूप दिये जाने की बात कही गयी है. कोल्हान विवि के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कहा कि दुरस्त शिक्षा केंद्र की स्थापना के लिए सप्ताह भर में स्थल चयन कर लिया जायेगा. —–शाखा कार्यालय बंद होने से होगी परेशानी कोल्हान विवि के शाखा कार्यालय बंद कर वहां दुरस्त शिक्षा केंद्र की स्थापना के कयास लगाये जा रहे हैं, लेकिन इससे जमशेदपुर समेत अन्य इलाके के विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अब तक विवि से संबंधित आवेदन या शिकायत शाखा कार्यालय में की जाती थी. इसके बंद होने से विद्यार्थियों को चाईबासा जाना पड़ेगा. —–वर्जन दुरस्त शिक्षा केंद्र खोलने की योजना है, लेकिन इसके लिए फिलहाल स्थल का चयन नहीं किया गया है. कई जगहों को देखा गया है. शाखा कार्यालय में खोले जाने का अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. छात्रों के हित में फैसला लिया जायेगा. – डॉ आरपीपी सिंह, वीसी, कोल्हान विवि
BREAKING NEWS
Advertisement
केयू में शुरू होगा दुरस्त शिक्षा केंद्र
संवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय में दुरस्त शिक्षा केंद्र की स्थापना की जल्द होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन फिलहाल स्थल का चयन कर रहा है. उम्मीद जतायी जा रही है कि ग्रेजुएट कॉलेज के बगल में स्थित शाखा कार्यालय में दुरस्त शिक्षा केंद्र चलाया जायेगा. गौरतलब है कि यूजीसी के गाइड लाइन के अनुसार सभी विश्व विद्यालय में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement