जमशेदपुर: एग्रिको मेन रोड में मुख्यमंत्री आवास के पास चार क्वार्टरों से चोरी मामले में पुलिस टीम ने शातिर चोर पिंटू नाग समेत दो को गिरफ्तार किया है. पिंटू के पास से लोडेड देसी कट्टा, कारतूस, जेवर, मोबाइल फोन समेत कई सामान बरामद हुए हैं. पिंटू के खिलाफ सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, साकची, पोटका थाना में चोरी […]
जमशेदपुर: एग्रिको मेन रोड में मुख्यमंत्री आवास के पास चार क्वार्टरों से चोरी मामले में पुलिस टीम ने शातिर चोर पिंटू नाग समेत दो को गिरफ्तार किया है. पिंटू के पास से लोडेड देसी कट्टा, कारतूस, जेवर, मोबाइल फोन समेत कई सामान बरामद हुए हैं. पिंटू के खिलाफ सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, साकची, पोटका थाना में चोरी के कुल आठ मामले दर्ज हैं.
इसकी जानकारी एसएसपी एवी होमकर ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि चोरी की घटना के बाद खोजी कुत्ता एनएमएल स्कूल गेट के पास नाला तक गया और वहां रुक गया. इस बीच पुलिस को पिंटू नाग द्वारा घटना को अंजाम देने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने पहले पिंटू नाग को गिरफ्तार किया.
पिंटू की निशानदेही पर स्कूल गेट स्थित नाला के पुल के नीचे छुपा कर रखे गये चोरी के अधिकांश सामान बरामद किये गये. पिंटू की निशानदेही पर ही विनय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूछताछ में पिंटू ने स्वीकार किया कि दो दिसंबर को सीतारामडेरा के एग्रिको रोड नंबर तीन में आर्मी जवान के घर से 12 बोर का कारतूस, पासबुक, नकद व गहनों की चोरी की थी. संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी कार्तिक एस, डीएसपी वीरेंद्र यादव मौजूद थे.
अस्थायी घर बनाकर रहता था पिंटू नाग : पिंटू नाग का कोई अपना घर नहीं है. वह एक क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद अपना ठिकाना बदल लेता था जिसके कारण पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाती थी.
एक माह पूर्व निकला था जेल से : पिंटू नाग एक माह पूर्व जेल से निकला था. इसके बाद उसने एग्रिको रोड नंबर तीन में आर्मी जवान के घर में चोरी की थी और अपना क्षेत्र बदलकर रहने लगा. 3 फरवरी की रात में पिंटू ने अपने साथी की मदद से सीएम आवास के पास चार घरों में चोरी की.