वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील के जमशेदपुर वर्क्स को 15 वां वार्षिक ग्रीनटेक पर्यावरण पुरस्कार प्रदान किया गया है. यह अवार्ड कोलकाता में मेटल एंड माइनिंग सेक्टर के गोल्ड केटेगरी में दिया गया. कंपनी के वीपी शेयर्ड सर्विसेज सुरेश कुमार व हेड इंवायरनमेंट शुभानंद मुकेश ने इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी सह पूर्व चेयरमैन एम नरेंद्र और ग्रीनटेक फाउंडेशन के कमलेश्वर शरण के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण किया. समारोह के दौरान गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन केयू मिस्त्री, भारत सरकार के हेवी वाटर बोर्ड के चेयरमैन व सीइओ रजनीश प्रकाश, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सलाहकार डॉ टीके जोशी, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अशोक मोहन चक्रवर्ती और महानगर गैस लिमिटेड के एमडी राजीव माथुर उपस्थित थे. नयी दिल्ली स्थित ग्रीनटेक ऑफिस में आवेदक उद्योगों द्वारा तकनीकी प्रस्तुति दी गयी थी. निर्णायकों के पैनल में भारत सरकार के वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन के तत्कालीन निदेशक डॉ आरके सूरी, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के तत्कालीन कार्यपालक निदेशक केजी गुप्ता और ग्रीन टेक फाउंडेशन के अध्यक्ष कमलेश्वर शरण उपस्थित थे. नयी दिल्ली की ग्रीनटेक फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 2000 में हुई थी. यह पर्यावरण संरक्षण, फायर एंड सेफ्टी, एचआर तथा सीएसआर मुद्दों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित सम्मानित करता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
टाटा स्टील को मिला 15वां ग्रीनटेक पर्यावरण पुरस्कार (फोटो है टाटा स्टील 1)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील के जमशेदपुर वर्क्स को 15 वां वार्षिक ग्रीनटेक पर्यावरण पुरस्कार प्रदान किया गया है. यह अवार्ड कोलकाता में मेटल एंड माइनिंग सेक्टर के गोल्ड केटेगरी में दिया गया. कंपनी के वीपी शेयर्ड सर्विसेज सुरेश कुमार व हेड इंवायरनमेंट शुभानंद मुकेश ने इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी सह पूर्व चेयरमैन एम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement