वरीय संवाददाता, जमशेदपुरविधान सभा चुनाव लड़ने वाले जिन प्रत्याशियों ने चुनावी खर्च का पूर्ण ब्योरा नहीं दिया है, उनके लिए शुक्रवार अंतिम तिथि है. शुक्रवार को ब्योरा नहीं देने वाले प्रत्याशियों की रिपोर्ट 28 जनवरी को चुनाव आयोग को कार्रवाई के लिए भेजी जायेगी. इसके बाद प्रत्याशी के चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जा सकता है. आठ एवं नौ जनवरी को चुनावी खर्च की अंतिम जांच की गयी थी. इस दौरान 75 में से 21 प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा नहीं दिया था. व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के अनुसार 21 में से अधिकांश प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा दे दिया है, लेकिन कई प्रत्याशियों द्वारा एकाउंट रजिस्टर, भाउचर व शपथ पत्र नहीं दिया है. आयोग के निर्देशानुसार खर्च की जांच अब बंद की जायेगी. इसके लिए रजिस्टर, भाउचर, शपथ पत्र आवश्यक है. इसे शुक्रवार तक दे देना है. 26 जनवरी की शाम व्यय प्रेक्षक आ जायेंगे. 27 को खर्च फाइनल कर 28 जनवरी तक रिपोर्ट भेज दी जायेगी.——————25 प्रत्याशियों ने नहीं दिया है पूर्ण ब्योराव्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के अनुसार जिले के छह विधान सभा में से बहरागोड़ा एवं जमशेदपुर पश्चिम के सभी प्रत्याशियों ने खर्च का पूर्ण ब्योरा( खर्च, रजिस्टर, भाउचर, शपथ पत्र) दे दिया है. चार विधान सभा मंे 25 प्रत्याशियों ने पूर्ण ब्योरा नहीं दिया है. घाटशिला से 9, पोटका से 7, जुगसलाई सें 4 और जमशेदपुर पूर्वी से 5 शामिल हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
विस चुनाव: आज खर्च ब्योरा नहीं दिया, तो कार्रवाई
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरविधान सभा चुनाव लड़ने वाले जिन प्रत्याशियों ने चुनावी खर्च का पूर्ण ब्योरा नहीं दिया है, उनके लिए शुक्रवार अंतिम तिथि है. शुक्रवार को ब्योरा नहीं देने वाले प्रत्याशियों की रिपोर्ट 28 जनवरी को चुनाव आयोग को कार्रवाई के लिए भेजी जायेगी. इसके बाद प्रत्याशी के चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement