17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद रहा घाटशिला, पांच जेल भेजे गये

घाटशिला : राजस्टेट मैदान में हुई मारपीट के विरोध में तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को घाटशिला बंद अभूतपूर्व रहा. बंद का आहवान विहिप और बजरंग दल ने किया था. बंद के दौरान कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. हालांकि बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये […]

घाटशिला : राजस्टेट मैदान में हुई मारपीट के विरोध में तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को घाटशिला बंद अभूतपूर्व रहा. बंद का आहवान विहिप और बजरंग दल ने किया था. बंद के दौरान कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
हालांकि बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इधर मारपीट की घटना को लेकर मो फारूख, शेख मतलूब समेत 18 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने पांच आरोपियों शेख मतलूब, मो फारूख, शेख मुसीर, शेख छोटू और कयामुउद्दीन उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 13 की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. दाहीगोड़ा के बापी पात्र के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.
लोगों ने स्वत: दुकानें बंद रखीं. बंद को लेकर घाटशिला में भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया था. सभी दुकानें स्वत: बंद रहीं. लोग चाय और पान के लिए भी तरस गये. बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. बंद कराने के लिए विहिप और बजरंग दल के समर्थक सड़कों पर नहीं उतरे. अलबत्ता, मऊभंडार में सड़क पर सुबह में ही टायर जला दिये गये थे. सभी चौक पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी तैनात थे. परिचालन ठप रहा. बंद के कारण वाहनों का परिचालन ठप रहा. रिक्शा और टेंपो भी नहीं चले. बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा रहा. एनएच 33 किनारे के सभी लाइन होटल भी बंद रहे.
इन पर दर्ज हुआ है मामला.थाना में बापी पात्र के बयान पर खिलाफ शेख फारूख, शेख मतलूब, शेख मुसीर, शेख छोटू, कयामुउद्दीन उर्फ छोटू, शेख गफ्फार, शेख अंसारूल, शेख फिरदौश, शेख तौफिक, शेख सौफिक, शेख राजा, शेख हबला, शेख अरमान, शेख महफूज, शेख गुलजार, शेख सद्दाम, शेख मुसेर और शेख इजहार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें