जमशेदपुरः गोविंदपुर उत्तरी पंचायत का भूगर्भीय जल स्तर 120 से 250 फीट नीचे तक पहुंच गया है. गरमी बढ़ने व तेजी से जलस्तर घटने से लोग चिंतित हैं. पूरे पंचायत क्षेत्र में पेयजल की किल्लत है.
आबादी का काफी हिस्सा अपने बोरिंग व चापाकल पर निर्भर है. रांची रोड क्षेत्र में पेयजल के लिए लंबी कतार लगती है. दोपहर में पानी का टैंकर आता है और लोग पानी का स्टॉक करते हैं. पंचायत की दूसरी समस्या हाउसिंग क्वार्टर के नाली व गंदगी का है. गंदगी के कारण पंचायत क्षेत्र में मच्छर तेजी से फैल रहे हैं.
टैंकर से जलापूर्ति
जल संकट को देखते हुए जिला परिषद सदस्य सुनीता साह के प्रयास से टैंकर के जरिये जलापूर्ति हो रही है. लेकिन घनी आबादी में वह भी पर्याप्त नहीं है. यहां दो टैंकर से और जलापूर्ति किये जाने की मांग स्थानीय जनता कर रही है.