आवेदकों की संख्या कम होने के कारण जिले में उर्दू शिक्षकों की हालत में सुधार नहीं आयेगी. उनके लिए आरक्षित सीटें खाली रह जायेंगी. इस संबंध में एडीपीओ प्रकाश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि उर्दू के आवेदकों की संख्या कम होने की वजह से ही यह समस्या पैदा हुई है. जितने भी आवेदक हैं, उन्हें बहाल किया जायेगा. गौरतलब हो कि देश में नौकरी की मारामारी है. हर जगह बेरोजगारों की फौज है. हालत यह है कि 1 पद के लिए 1000 लोग दावा करते हैं. इसके विपरीत पूर्वी सिंहभूम में सरकार को उर्दू शिक्षक नहीं मिल रहे हैं.
Advertisement
शिक्षक बहाली: पूर्वी सिंहभूम में सरकार को नहीं मिल रहे उर्दू शिक्षक, 398 पदों के लिए 24 आवेदन
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में राज्य सरकार को प्राथमिक स्कूलों के लिए उर्दू शिक्षक नहीं मिल रहे हैं. जिले में प्राथमिक शिक्षकों की बहाली चल रही है. इसके तहत जिले में उर्दू शिक्षकों के लिए 398 पदों लिए बहाली होनी है, जबकि इसके लिए मात्र 24 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. आवेदकों की संख्या कम होने […]
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में राज्य सरकार को प्राथमिक स्कूलों के लिए उर्दू शिक्षक नहीं मिल रहे हैं. जिले में प्राथमिक शिक्षकों की बहाली चल रही है. इसके तहत जिले में उर्दू शिक्षकों के लिए 398 पदों लिए बहाली होनी है, जबकि इसके लिए मात्र 24 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया.
स्थापना के लिए उपायुक्त से मांगी गयी तिथि .जिला शिक्षा विभाग ने शिक्षक बहाली की पूरी प्रक्रिया तैयार कर ली है. मेरिट लिस्ट तैयार करने से लेकर सारे फामरूले के आधार पर शिक्षकों की सूची बनायी गयी है. चयनित शिक्षकों की सूची को स्थापना की बैठक में रखा जायेगा. फिलहाल उपायुक्त की ओर से स्थापना के लिए तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. स्थापना की बैठक में सूची को रखने के बाद उसे वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया जायेगा. चयनित उम्मीदवारों को 26 जनवरी के दिन नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement