28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

प्रभात खबर की 25वीं वर्षगांठ : छत्तीसगढ़ी समाज के प्रतिनिधियों ने कहा- साथी बनकर बढ़ाया समाज का हौसला

प्रभात खबर युवाओं का खबर है. इस अखबार में युवाओं से संबंधित खबरों को प्रमुखता से छापा जाता है. खास कर ऐसे युवा, जो अपनी प्रतिभा के जरिये समाज को नयी दिशा दे रहे हैं. राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन कर रहे हैं.

प्रभात खबर युवाओं का खबर है. इस अखबार में युवाओं से संबंधित खबरों को प्रमुखता से छापा जाता है. खास कर ऐसे युवा, जो अपनी प्रतिभा के जरिये समाज को नयी दिशा दे रहे हैं. राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन कर रहे हैं.

राजकुमार सिंह लोधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अभा लोधी क्षत्रिय महासभा

प्रभात खबर केवल खबरें ही नहीं प्रकाशित करता. यह अपना सामाजिक दायित्व भी बखूबी निभाता है. समय-समय पर कई अलग विषयों पर जन जागरुकता अभियान के जरिये शहरवासियों को जागरूक करता है. इसमें सभी समाज और हर वर्ग की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की जाती हैं.

किशनलाल वर्मा, अध्यक्ष, अभा लोधी क्षत्रिय महासभा

मैं प्रभात खबर का नियमित पाठक हूं या यूं कहें कि प्रभात खबर से ही मेरे दिन की शुरुआत होती है. प्रभात खबर में खबरों का चयन बहुत ही बेहतर ढंग से किया जाता है. इसमें हर तरह की खबरों का बेहतर स्थान दिया जाता है. ज्ञानवर्धक और सकारात्मक खबरों को बहुत ही बेहतरीन ढंग से प्रकाशित करता है.

ज्वाला सिंह लोधी, महासचिव, अभा लोधी क्षत्रिय महासभा

प्रभात खबर की एक खासियत यह भी है कि इसमें महिलाओं से संबंधित खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता है. समाज में महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की खबरें प्रकाशित की जाती हैं, जिससे उनका हौसला बढ़ता है.

विनीता सिंह, अध्यक्ष, अभा लोधी क्षत्रिय महासभा महिला मंडल

जिस तरह से हम लोग प्रभात खबर को पढ़ते हैं, ऐसा लगता है कि उसी तरह प्रभात खबर भी हमारे समाज पर विशेष ध्यान देता है. प्रभात खबर की ओर से आयोजित हर कार्यक्रम में हमारे समाज को शामिल किया जाता है.

मानिक लाल साहू, संरक्षक, छत्तीसगढ़ी जन कल्याण समिति

धर्म-अध्यात्म से लेकर साहित्य हो या क्राइम, सभी खबरों को प्रभात खबर में बेहतर प्लेसमेंट दिया जाता है. प्रभात खबर में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि समाचारों को खोजने में पाठकों को असुविधा न हो, यही इस अखबार की खासियत है.

लालू राम साहू, उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ी जन कल्याण समिति

कुछ वर्षों पहले की बात करें तो समाज इतना सक्रिय नहीं था, जितना कि आज है. समाज को सक्रिय बनाने में प्रभात खबर की अहम भूमिका रही है. इसमें समाज से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया. जिससे लोगों का हौसला बढ़ा और समाज को आगे बढ़ने का मौका मिला.

हेमंत लोधी, महासचिव, छत्तीसगढ़ी जन कल्याण समिति

प्रभात खबर में राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारिक सभी तरह की खबरों का चयन बहुत ही बेहतरीन ढंग से किया जाता है. हर समुदाय के पर्व त्योहार की खबरों को प्राथमिकता दी जाती है. यही प्रभात खबर की सबसे बड़ी खासियत रही है.

ललित चौधरी, सचिव, छत्तीसगढ़ी जन कल्याण समिति

मेरे दिन की शुरुआत प्रभात खबर से ही होती है. इसमें ज्ञानवर्धक खबरों की भरमार होती है. देश दुनिया में क्या हो रहा है, आसान शब्दों में प्रकाशित किया जाता है. छोटी से छोटी और हर वर्ग व समुदाय से जुड़ी सटीक खबरें प्रकाशित करना प्रभात खबर की खासियत है. यही इसकी लोकप्रियता का कारण है.

ललित जंघेल, उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ी जन कल्याण समिति

पूरे झारखंड में सर्वाधिक पढ़े जाने वाले प्रभात खबर में देश, दुनिया, राजनीति, व्यापार, खेल से लेकर स्थानीय खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता है. जिस कारण इसकी तुलना अन्य अखबारों से नहीं की जा सकती है.

ईश्वर प्रसाद साहू, सह कोषाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ी जन कल्याण समिति

मैं प्रभात खबर की नियमित पाठक हूं. यहां तक कि मेरे परिवार में सभी प्रभात खबर ही पढ़ते हैं. जिसमें धर्म-संस्कृति से लेकर सभी खबरों को प्रकाशित किया जाता है. सभी समाज और हर वर्ग के साथ ही महिलाओं और युवाओं से संबंधित खबरों को विशेष स्थान मिलता है.

जया साहू, महासचिव, छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक महिला मंडल

शिक्षा, रोजगार से संबंधित खबरों को प्रभात खबर में विशेष तौर पर छापा जाता है. इससे युवाओं का ध्यानाकर्षण होता है और उन्हें बेहतर प्लेटफॉर्म मिलता है. प्रभात खबर समय-समय पर नयी-नयी तकनीक के बारे में खबरें प्रकाशित करता है.

लक्ष्मी साहू, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक महिला मंडल

प्रभात खबर की ओर से विद्यार्थियों, महिलाओं, बुजुर्गों समेत समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ कार्यक्रम किये जाते हैं. इससे पाठक वर्ग खबरों के साथ-साथ अखबार से भी व्यक्तिगत रूप से जुड़ जाते हैं. प्रभात खबर खबरें परोसने के साथ ही अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहा है.

भुनेश्वर प्रसाद साहू, संगठन मंत्री, छत्तीसगढ़ी जन कल्याण

प्रभात खबर के पहले पन्ने पर स्थानीय खबरों को प्रमुखता दिया जाना इसकी सबसे बड़ी खासियत है. इससे आसपास या आपके शहर में हुई बड़ी घटनाओं के बारे में जानकारी मिलती है और अखबार से जुड़ाव भी होता है.

कन्हैया लाल साहू, सलाहकार, छत्तीसगढ़ जन कल्याण

प्रभात खबर में छत्तीसगढ़ी समाज की महिलाओं की ओर से किये जा रहे कार्यक्रमों को काफी बेहतर ढंग से कवरेज मिलती है. लाइफ@जमशेदपुर में विभिन्न समाज से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता है. जिससे सभी समाज को एक-दूसरे के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होता है.

मोहिनी साहू, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ी जन कल्याण महिला मंडल

मुझे प्रभात खबर पढ़ना अच्छा लगता है. घरेलू महिलाओं को भी अपनी रुचि अनुसार तथ्य इस अखबार में मिल जाता है और कामकाजी महिलाएं भी इस अखबार के जरिये अपने वर्किंग से संबंधित बातें आसानी से जान पाती हैं.

अंबे ठाकुर, सचिव, छत्तीसगढ़ी जनकल्याण महिला मंडल

कुछ वर्षों पूर्व छत्तीसगढ़ी समाज आज की तरह सक्रिय नहीं था. युवा, महिलाएं सभी आगे बढ़कर समाज के लिए काम कर रहे हैं. इसका श्रेय प्रभात खबर को भी जाता है क्योंकि इसने समाज के प्रतिनिधियों द्वारा किये जा रहे कार्यों को प्रमुखता से प्रकाशित किया.

मनमोहन लाल, महासचिव, सीपी कबीर क्लब

प्रभात खबर पढ़ना इसलिए अच्छा लगता है क्योंकि इसमें स्थानीय खबरों की संख्या अधिक होती है. हर समाज को प्रभात खबर में बराबर स्थान मिलता है. सभी समाज और वर्ग की खबरों को प्रभात खबर विशेष रूप से प्रकाशित करता है. इससे प्रभात खबर सभी के दिल में बस गया है.

लक्ष्मी नारायण साहू, अध्यक्ष, सीपी कबीर क्लब

महिलाओं के कार्यक्रमों व कार्यों को प्रभात खबर में स्थान दिया, जिसके कारण अन्य महिलाएं आगे बढ़ कर समाज के लिए काम करने को प्रेरित हुईं. जब प्रभात खबर में समाज की खबरों को देखती हूं, तो आत्म संतुष्टि मिलती है.

सरिता साहू, महासचिव, सीपी कबीर क्लब महिला समिति

प्रभात खबर पढ़ने के बाद समाज के सभी पहलुओं की जानकारी मिल जाती है. प्रत्येक समाज के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी समाज की कला एवं संस्कृति, पर्व -त्योहार, खानपान, रस्मों-रिवाज, खासकर महिलाओं की समस्याओं को प्रभात खबर निष्पक्ष और निर्भीक रूप से प्रकाशित करता है.

देवकी साहू, अध्यक्ष, सीपी कबीर क्लब महिला समिति

प्रभात खबर में खबरों को प्रकाशित करते समय भाषा का विशेष ध्यान रखा जाता है. इसकी भाषा सरल होती है, जिस कारण सभी लोग प्रभात खबर को पढ़ पाते हैं. शहर से लेकर राज्य और राष्ट्र की खबरें निर्भीक और निष्पक्ष रूप में प्रकाशित होती हैं. इससे प्रभात खबर की विश्वनीयता लोगों के बीच बनी हुई है.

कृष्णा प्रसाद साहू, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक समिति

शुरू से ही प्रभात खबर पढ़ना मुझे अच्छा लगता है. जब तक समाज से जुड़ी खबर प्रभात खबर में प्रकाशित नहीं हो जाती, संतुष्टि नहीं मिलती है. प्रतिनिधियों के साथ बेहतर संबंध के कारण प्रभात खबर से मानो रिश्ता बन चुका है.

शंकरलाल, महासचिव, छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक समिति

प्रभात खबर में सभी के लिए कुछ न कुछ होता है. स्थानीय खबरों से लेकर अंतरराष्ट्रीय खबरों तक, सब कुछ इसमें प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता है. बेहतर प्लेसमेंट, लेआउट और सरल भाषा ने प्रभात खबर को झारखंड का नंबर वन बनाया है.

पन्ना सिंह जंघेल, संरक्षक, झारखंड लोधी क्षत्रिय महासभा

प्रभात खबर ने पूरे झारखंड में अपना एक अलग स्थान बनाया है, इसका कारण है छपने वाले समाचार की सत्यता और विश्वसनीयता. कभी भी इसमें बेवजह की खबरों को छापा नहीं गया या फिर खबरों को पढ़वाने के लिए उसको गलत तरीके से पेश नहीं किया गया.

दीनदयाल प्रसाद चंदेल, अध्यक्ष, लोधी क्षत्रिय महासभा

प्रभात खबर में खबरों के साथ-साथ घटनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाती है. साथ ही बेहतर ढंग से फॉलोअप भी किया जाता है. खबरों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं किया जाता. जन समस्या को प्रभात खबर एक आंदोलन का रूप देकर छापता है. जिससे समस्याओं का निदान जल्द से जल्द हो जाता है.

ठाकुर सिंह लोधी, महासचिव, झारखंड लोधी क्षत्रिय महासभा

युवकों ने करम राजा को दिया निमंत्रण, युवतियों ने की जावारानी माता की सेवा

Post by : Prirtish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें