Advertisement
आदित्यपुर आ रही बस पलटी, 15 घायल
गिद्दीबेड़ा के पास साईं रथ बस के चालक ने खोया नियंत्रण गम्हरिया : रांची से आदित्यपुर आ रही साईं रथ नामक बस कांड्रा थाना क्षेत्र के गिद्दीबेड़ा (कांड्रा-चौका के मध्य) के समीप पलट गयी. इस घटना में करीब 15 यात्री घायल हो गये. घायलों को कांड्रा पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के […]
गिद्दीबेड़ा के पास साईं रथ बस के चालक ने खोया नियंत्रण
गम्हरिया : रांची से आदित्यपुर आ रही साईं रथ नामक बस कांड्रा थाना क्षेत्र के गिद्दीबेड़ा (कांड्रा-चौका के मध्य) के समीप पलट गयी. इस घटना में करीब 15 यात्री घायल हो गये. घायलों को कांड्रा पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए जमशेदपुर भेजा गया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शाम पौने चार बजे रांची से आ रही उक्त बस जैसे ही गिद्दीबेड़ा के पास पहुंची तो चालक गाड़ी पर से अपना संतुलन खो बैठा और बस पलट गयी.
30 यात्री थे सवार
पुलिस के अनुसार बस में करीब 30 यात्री सवार थे. इसमें करीब 15 यात्री घायल हुए हैं. घायलों में एक दो को छोड़ अन्य यात्रियों को मामूली सी चोट लगी है. बताया जाता है कि मौसम खराब होने की वजह से कम यात्री ही यात्रा कर रहे थे.
सड़क घुमावदार होने की वजह से हुई दुर्घटना
लोगों के अनुसार घटना जिस जगह पर घटित हुई वहां की सड़क घुमावदार होने की वजह से चालक बस से अपना संतुलन खो बैठा. इसकी वजह से दुर्घटना घटी. घटना के तुरंत बाद कांड्रा पुलिस व स्थानीय ग्रामीण घटना स्थल पर सक्रिय हो गये.
इसके बाद एक एक कर सभी घायलों को बाहर निकालकर आवश्यकतानुसार इलाज के लिए अस्पताल तक ले जाया गया.
सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल
सरायकेला. सरायकेला-कांड्रा सड़क पर पेट्रोल पंप के समीप दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में बाइक सवार घाघी गांव के रोहित पांडे व मुंडाटांड के बलदेव महतो गंभीर रूप से घायल हो गये.जिसमें बलदेव को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया है. घटना लगभग दस बजे के आसपास की है. इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बलदेव महतो बाइक से सरायकेला की ओर आ रहे थे . इसी क्रम में रोहित पांडे की बाइक से सीधी टक्कर हो गयी.
घटना में दोनों घायल हो गये. बलदेव के एक आंख में गंभीर चोट आयी है जबकि दाहिना पैर भी टूट गया है. घटना की सूचना पर सरायकेला पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement