1. कृषि उत्पादन बाजार समिति के विकास कार्य में कई उतार चढ़ाव रहे. समिति ने कई योजनाएं बनायी, लेकिन कागजों तक ही सीमित रह गयी. मंडी में कारोबारी व व्यवसायियों की सुविधा के लिए कैंटीन शुरू होना था. लेकिन समिति की गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से धरातल पर उतर नहीं सका. जबकि कैंटीन भवन तैयार है. 2. मंडी को प्लास्टिक फ्री जोन बनाने की पहल हुई थी. मंडी में जगह-जगह पर डस्टबीन लगाना था. इसके विपरित मंडी गंदगी का अंबार जरूर लग गया. 3. कृषि उत्पादन बाजार समिति द्वारा परसुडीह हाट के पक्के तीनों को प्रथम तले में एक-दूसरे से जोड़ कर हाइटेक बनाना था. एक साल बीत जाने के बाद भी कार्य शुरू नहीं पाया. इसके वितरित स्वपोषित योजना के तहत बने पक्का दुकान का छज्जा गिर रहा है. फर्स्ट फ्लोर की दीवार जर्जर हो गये हैं. 4.मंडी परिसर में एक मिनी कोल्ड स्टोरेज तैयार किया गया है. जिसे 2014 में शुरू करना था. बाजार समिति के नियमानुसार एक लाभुक को मिनी कोल्ड स्टोरेज चलाने के लिए देना है. जबकि मंडी प्रांगण से कारोबार करने वाले व्यवसायियों के लिए फल कोल्ड स्टोरेज अति आवश्यक है. 5. परसुडीह हाट के दुकानदार को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हाट प्रांगण में डीप बोरिंग करना था, ताकि उन्हें गरमी के दिनों में पेयजल की समस्या न हो. पूरा साल खत्म हो गया, बावजूद इसके इस दिशा में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. फिलहाल दुकानदार पीने का पानी अपने घरों लाते हैं.
Advertisement
कृषि उत्पादन बाजार समिति: फाइलों में हुआ विकास का कार्य
1. कृषि उत्पादन बाजार समिति के विकास कार्य में कई उतार चढ़ाव रहे. समिति ने कई योजनाएं बनायी, लेकिन कागजों तक ही सीमित रह गयी. मंडी में कारोबारी व व्यवसायियों की सुविधा के लिए कैंटीन शुरू होना था. लेकिन समिति की गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से धरातल पर उतर नहीं सका. जबकि कैंटीन भवन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement